कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। सिंधिया ने राहुल के बैक बेंचर वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि काश राहुल गांधी इतनी चिंता तब करते, जब मैं कांग्रेस में था।
उन्होंने ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जितनी चिंता राहुल जी को अब है, काश उतनी चिंता तब होती, तो मैं कांग्रेस में होता। इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना है। उसके बाद वह आगे निकल गए।
राहुल गांधी ने अपने पुराने सहयोगी एवं बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सोमवार को निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि अगर वह कांग्रेस में होते तो एक दिन सीएम जरूर बनते। उन्होंने कहा कि सिंधिया के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम कर संगठन को मजबूत बनाने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा था कि आप मेहनत कीजिए, एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता चुना।
राहुल ने कहा कि आज वह बीजेपी में सिंधिया बैकबेंचर हैं। राहुल ने कहा,”लिख कर ले लीजिए वो वहां कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें वापस यहीं आना होगा.” राहुल ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरएसएस की विचारधारा से लड़ने और किसी से भी नहीं डरने की नसीहत भी दी.
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से टकराव के बीच सिंधिया 11 मार्च 2020 को बीजेपी में शामिल हो गए थे। साथ ही सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया थ।. ऐसे में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार गिर गई थी।
वहीं, राहुल के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल से मांग की है कि वह राजस्थान में सचिन पायलट को सीएम बना दें। साथ ही ट्विटर पर भी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस दूल्हा कोई और दिखाया, लेकिन शादी किसी और से करा दी थी।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…