mamata banerjee
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चंद दिनों बात शुरू होंगे. लेकिन उससे पहले ही ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी में भगदड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी के तमाम दिग्गज नेता दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो चुके हैं. अब खबर आई है कि 5 और टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं.

बता दें कि टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी और हबीबपुर से टीएमसी प्रत्‍याशी सरला मुर्मू सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में उन्‍होंने बीजेपी ज्‍वाइन की.

पिछले करीब तीन महीने से टीएमसी के खेमे में खलबली मची है. एक के बाद एक टीएमसी के दिग्गज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. डायमंड हार्बर विधायक दीपक हलदर, पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी, टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता, हीरन चटर्जी के अलावा करीब आधा दर्जन एक्टर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा कई और नेता पार्टी छोड़ने की लगातार धमकी दे रहे हैं.

बता दें कि टीएमसी इस बार 294 में से 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तीन सीटें सहयोगी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को दी गई हैं. इस बार की लिस्ट में कई हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं. मसलन इस बार इस बार 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. लेकिन अब इसकी संक्या घटकर 49 हो गई है. इसके अलावा इस लिस्ट में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या कम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here