संवाददाताः कपिल भारद्वाज
नारनौलः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की महिलाओं को संबोधित किया। वहीं महेंद्रगढ़ जिला में स्थानीय स्तर पर लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम मनोज कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए कानून के डर के अलावा लोगों के विचार में भी बदलाव की जरूरत है। सरकार अपनी तरह से हर प्रयास कर रही है, लेकिन इन प्रयासों में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रत्येक अधिकारी तथा कार्यकर्ता लोगों को अपने साथ जोड़कर उन्हें इस बात के लिए राजी करें कि वे लड़का और लड़की में किसी भी प्रकार का भेद न करें।

उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रनिर्माण का काम है। इसमें हर वर्ग की शत-प्रतिशत भागीदारी होनी चाहिए। हम सबको सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। एसडीएम ने सभी सुपरवाइजर से आह्वान किया कि वे जिला में नए तरीके से लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम तैयार करें। वहीं नगराधीश अमित कुमार ने कहा कि हमें बिना भेदभाव लड़कियों को आगे बढऩे का मौका देना चाहिए। बच्चों को उचित व्यवहार तथा संस्कार देने चाहिए तभी समाज में बदलाव आएगा।
इस मौके पर घनश्याम दास शर्मा ने विभाग की कर्मचारियों को महिला उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कौस्तुभ विराट, सीडीपीओ सीमा ग्रोवर, सरला यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से लेखाकार नंदराम, जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुप सिंह तथा विभाग की सुपरवाइजर मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here