File Picture

पश्चिम बंगाल में आज दिन काफी गहमागहमी भरा रहने वाला है। एक ओर प्रधानमंत्री करेंद्र मोदी जहां कोलकाता के ब्रिगेड ग्राइंड में रैली को संबोधित करने वाले हैं। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलिगुड़ी और दार्जिलिंग में रैली को संबोधित करेंगी। पीएम मोदी दोपहर में दो बजे रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती शामिल होंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।

मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पिछले महीने संघ प्रमुख मोहन भागवत और मिथुन की मुलाकात के समय से ही शुरू हो गई थी। डॉ. भागवत मिथुन से मिलने के लिए मुंबई स्थित उनके घर गए थे। बताया जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती अक्टूबर 2019 में नागपुर गए थे और डॉ.. भागवत से मुलाकात कर उन्हें अपने घर आने का न्योता दिया था। तृणमूल कांग्रेस ने 2014 में मिथुन को राज्यसभा भेजा था। हालांकि 2016 में तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

उधर, तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा ने कहा है कि वह बीजेपी ज्वाइन करने जा रही हैं। सोनानी साउथ 24 परगना से चार बार विधायक रही हैं। टीएमसी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जब ममता दीदी मुझे छोड़ सकती हैं तो मैं उन्हें क्यों नहीं छोड़ सकती? मैंने मुकुल रॉय को फोन किया और उनसे कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है, लेकिन मुझे एक सम्मानित पद चाहिए। वह राजी हो गए और मैं अब निश्चित तौर पर बीजेपी ज्वाइन करूंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलिगुड़ी और दार्जिलिंग में एलपीजी (LPG) की बढ़ती कीमतों के विरोध में पद यात्रा निकालेंगी। उन्होंने विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से उतरने का ऐलान किया। ममता 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं बीजेपी ने ममता के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से चुनावी समर में उतारा है। शुभेंदु ने कहा कि ममता का नंदीग्राम से चुनाव लड़ना कोई चुनौती नहीं है, वह यहां 50 हजार वोटों से हारेंगी।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार आठ चरणों में मतदान होगा। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण में 27 मार्च को 30 सीटों के लिए, दूसरे चरण में एक अप्रैल को 30 सीटों के लिए, तीसरे चरण में छह अप्रैल को 31 सीटों के लिए, चाथे चरण में 10 अप्रैल को 44 सीटों के लिए, पांचवे चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों के लिए, छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों के लिए, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों के लिए, आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 सीटों के लिए को होनी है। नतीजे दो मई को को आएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here