शुभेंदु अधिकारी का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर सियासी निशाने साध रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और नंदीग्राम से प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी राज्य में वापस सत्ता में आती है तो पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाएगा.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो यह देश बांग्लादेश की तरह एक इस्लामिक राष्ट्र हो सकता था. हम सब लोग बांग्लादेश में रह रहे होते.
वहीं अधिकारी के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘लेकिन आप बीजेपी वालों के मुताबिक, कश्मीर तो अगस्त 2019 के बाद स्वर्ग बन चुका है, तो पश्चिम बंगाल के कश्मीर बनने में समस्या क्या है? खैर, बंगाली लोग कश्मीर को खूब प्यार करते हैं और बड़ी संख्या में यहां घूमने आते हैं. तो हम आपके इस बेवकूफी वाली टिप्पणी के लिए माफ करते हैं.’
बता दें कि ममता बनर्जी के कभी खास रहे शुभेंदु अधिकारी चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए हैं. इससे पहले भी वह टीएमसी पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने 14 फरवरी को आरोप लगाया था कि टीएमसी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि ‘खेला होबे’ नारा चार साल पहले बांग्लादेश के नारायणगंज के सांसद शमीम उस्मान ने दिया था. अब टीएमसी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है. इसलिए उसने ‘जय बांग्ला’ का नारा इंपोर्ट किया है. हम लोगों क नारा ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ है.
बीजेपी नेता शुभेंदू अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर ‘बाहरी’ करार देते हुए दावा किया कि वह बनर्जी को करारी शिकस्त देने को लेकर 200 फीसदी आश्वस्त हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने से बच रही हैं.
बीजेपी ने ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी को पूर्वी मिदनापुर की नंदीग्राम सीट से मैदान में उतारा है, जहां से मुख्यमंत्री भी चुनाव लड़ रही हैं.
प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…
दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…