पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता ने बंगाल की जनता को धोखा दिया है, इस बार यहां सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा. मोदी ने कहा कि लोससभा में टीएमसी हाफ, इस बार साफ. अब ममता बनर्जी ने इस पर पलटवार किया है.
ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘पदयात्रा’ का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है.
सीएम बनर्जी ने कहा ‘परिवर्तन दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं.’ उन्होंने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी के लगाए आरोपों का खंडन किया है. साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों में महिलाओं के हालात पर सवाल उठाए. सीएम ने कहा ‘वो कहते हैं बंगाल में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और दूसरे राज्यों को देखें.’ उन्होंने कहा ‘बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं.’ बीजेपी तृणमूल सरकार पर हिंसा के आरोप लगाती रही है.
इस दौरान बनर्जी ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर वोट के लिए नोट बांटने के आरोप भी लगा दिए. उन्होंने कहा ‘खेला होबे, हम खेलने के लिए तैयार हैं.’ उन्होंने बीजेपी को खुले तौर पर चुनौती दे दी है. उन्होंने कहा ‘मैं सामना करने के लिए तैयार हूं. अगर वे वोट खरीदना चाहते हैं, तो उनसे पैसा लेकर आप टीएमसी को वोट देना.’ सीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से लड़ने का फैसला किया है. इसी सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
मुख्यमंत्री की इस ‘पदयात्रा’ को पीएम की रैली के टक्कर में देखा जा रहा है. खास बात है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पीएम पहली बार बंगाल पहुंचे हैं. हालांकि, इससे पहले वे करीब 3 बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. 294 वाले बंगाल में 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक 8 चरणों में चुनाव होगा. टीएमसी अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…