Subscribe for notification
ट्रेंड्स

महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब में कोरोना संक्रमण हुआ तेज, सक्रिय हुआ केंद्र

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी तेजी से पैर पसार रही है. कई राज्‍यों में तो ये संक्रमण बेलगाम होता दिख रहा है. महाराष्‍ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में भी अब इस महामारी का कहर बढ़ने लगा है. जबकि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब के जालंधर में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10,187 केस सामने आए हैं. जबकि बीते एक दिन में 6,080 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. पिछले 24 घंटे में 47 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 22,08, 586 केस सामने आए हैं और 20,62,031 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं. वहीं, राज्य में 52,440 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 92,897 हो गई है.

दिल्ली में शनिवार (6 मार्च) को कोविड-19 के 321 नये मामले सामने आये जो मार्च में लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक का रोजाना आंकड़ा हैं. कोरोना वायरस के मामलों में आकस्मिक वृद्धि के चलते संक्रमण दर 0.60 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आंकड़े जारी किये. शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी और 312 नये मामले सामने आए थे. यह बृहस्पतिवार को सामने आए 261 मामलों के लिहाज से भी संक्रमण के मामलों में खासा इजाफा है. विभाग के अनुसार शनिवार को एक मरीज की मौत हो जाने के साथ ही यहां अबतक 10,919 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल 1779 मरीज उपचाररत हैं. संक्रमण दर शुक्रवार के 0.53 प्रतिशत से बढ़कर 0.60 प्रतिशत पहुंच गई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने मामलों में इस वृद्धि के लिए लेागों में ‘सबकुछ ठीकठाक होने की भावना’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसी भावना के चलते वे कोविड-19 अनुकूल आचरण नहीं कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने जालंधर में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया किया. जिले में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. जालंधर जिले में रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 5 दिनों में ही 559 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 48 घंटे में 350 से ज्यादा मरीज सामने आने के सरकार और प्रशासन ने जालंधर के सिविल अस्पताल को दोबारा से कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

वहीं, महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन मामले तेजी से बढ़ने के बाद केन्द्र सरकार ने उच्च स्तरीय जन स्वास्थ्य टीमों को इन राज्यों में भेजा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन टीमों को कोरोना वायरस संक्रमण की निगरानी, नियंत्रण आदि में राज्य स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए भेजा जा रहा है. संक्रमण से निपटने के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रयासों को मजूबती देने के जारी प्रयासों के तहत सरकार समय समय पर राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में केन्द्रीय टीमें भेजती है.

General Desk

Recent Posts

Mahakumbh 2025 Live : संगम पर आस्था का सैलाब, महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, सीएम योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग

प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…

2 days ago

महाशिवरात्रिः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक के गौरी शंकर में की पूजा अर्चना

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…

2 days ago

शराब घोटाल केजरीवाल, सिसोदिया की महाभ्रष्ट जुगलबंदी का परिणाम, रिपोर्ट पर जवाब दें केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली  बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…

2 days ago

CAG रिपोर्ट की दिल्ली विधानसभा में पेश, सीएम रेखा ने सदन में रखी रिपोर्ट, AAP की शराब नीति से 2000 करोड़ रुपये का घाटा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…

2 days ago

अमेरिका ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…

3 days ago

निगम कर्मियों को लेकर आतिशी मार्लेना का बयान महज एक छलावाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…

4 days ago