नई दिल्ली. रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान हैं। ईंधन में बेतहाशा वृद्धि से कई घरों का बजट बिगड़ गया है, क्योंकि बाकी चीजों के दाम भी समानांतर बढ़ रहे हैं। ऐसा में इंडियन ऑयल (Indian Oil Corp Ltd) ने कुछ राहत की बात की है। उसने अपने Twitter हैंडल पर जानकारी दी है कि अगर आप इंडियन ऑयल का LPG सिलेंडर यानी कि Indane बुक करते हैं, तो इस पर आपको फ्लैट 50 रुपये का फायदा हो सकता है। इसके लिए केवल LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट बुकिंग अमेजन पे से करना होगा।
यह है प्रक्रिया : अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाएं, गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें।
धायन रखें, अमेजन पे से कैशबैक लेने के लिए 1 मार्च से 1 अप्रैल 2021 के बीच सिलिंडर की बुकिंग करनी होगी। ऑफर सिर्फ पहली बार गैस सिलेंडर की पेमेंट के लिए है। यह भी कि अमेजन पे के जरिये पेमेंट करना होगा।
इंडियन ऑयल के अनुसार, अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा। पहले देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे।
अभी कल गुरुवार को ही इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिकर पॉल ने सुविधा की बात करते हुए कहा था कि इंडेन गैस सिलिंडर की बुकिंग अब मिस्ड कॉल से भी होगी। मिस्ड कॉल के जरिये ही नया कनेक्शन मिल सकेगा। इंडियन ऑयल ने इसके लिए एक नया नंबर जारी किया है। लोग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इंडेन ऑयल के नंबर 8454955555 पर कॉल करेंगे तो गैस सिलिंडर के लिए बुकिंग हो जाएगी। यह सेवा सोमवार एक फरवरी से शुरू हो रही है।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…