टाटा मोटर्स के Tiago का धमाल, कीमत 6 लाख

0
178

नई दिल्ली. वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने एंट्री लेवल हैचबैक टिआगो का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नया संस्करण एक्सटीए में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।

टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स ने कहा, टिआगो को सभी क्षेत्रों में बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वाहनों का खंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। टिआगो की बिक्री से भी यह पता चलता है।

उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि यह नया संस्करण न केवल हमें मिड-हैच सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा में बढ़त देगा, बल्कि ग्राहकों को हर कीमत पर चुनने के लिए सुलभ विकल्प उपलब्ध कराएगा। अब तक, कंपनी ने घरेलू बाजार में हैचबैक की 3.25 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं।

बता दें कि टाटा मोटर्स भारत में व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इसका पुराना नाम टेल्को (टाटा इंजिनीयरिंग ऐंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड) था। यह टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसकी उत्पादन इकाइयां भारत में जमशेदपुर (झारखंड), पुणे (महाराष्ट्र) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) सहित अन्य कई देशों में हैं। जैसा कि नाम से स्पष्ट है टाटा घराने द्वा्रा इस कारखाने की शुरुआत अभियांत्रिकी और रेल इंजन के लिये हुआ था, किन्तु अब यह कम्पनी मुख्य रूप से भारी एवं हल्के वाहनों का निर्माण करती है। इसने ब्रिटेन के प्रसिद्ध ब्रांडों जगुआर और लैंड रोवर को खरीद लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here