Explosive
फोटो: सोशल मीडिया

उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक स्कॉर्पियो में विस्फोटक बरामद होने के बाद पूरे देश में सनसनी फैली थी. जिस कार में विसफोटक मिला था वह चोरी की थी. लेकिन अब इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. दरअ सल स्कॉर्पियो कार मालिक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. गाड़ी के मालिक मनसुख की लाश कलवा क्रीक के पास मिली है.

दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक मिले थे. 24 फरवरी की आधी रात 1 बजे यह गाड़ी घर के बाहर खड़ी की गई थी. दूसके दिन गुरुवार को इस पर पुलिस की नजर गई तो कार बरामद किया गया.

इस घटना की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की CIU यूनिट को दी गई थी. इस यूनिट के प्रमुख API सचिन वजे थे. सचिन वजे और उनकी टीम ने इस केस की जांच तुरंत शुरू कर दी थी, लेकिन जांच में संतोषजनक प्रगति नहीं होने की वजह से जांच अधिकारी को बदल दिया गया था. 25 से 28 फरवरी तक इस केस की जांच CIU यूनिट ही कर रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here