अपने बयानों से सियासी पिच पर घमासान मचाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल पचा रहा है। यह वीडियो है पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की दिल्ली में आयोजित शादी की, जिसमें फारूक फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके। साथ ही उन्होंने नाचते हुए कैप्टन अमरिंदर को भी अपने साथ ले लिया और उनके साथ डांस करने लगे। देखिए फारूक का पूरा डांस का वीडियो जिसमें वह गुलाबी आंखें जो तेरे देखी…गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंद्र कौर की नई दिल्ली में गत रविवार को शादी हुई थी। इस शादी समारोह में कैप्टन के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कई नेता भी शरीक हुए थे। सहरइंद्र कौर की शादी में संगीत कार्यक्रम के दौरान जब गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं गीत बजा, तो फारूक थिरकने लगे। और जब आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे गीत बजने लगा, तो उन्होंने कैप्टन अमरिंदर को भी अपने साथ खींच लाए। नीली शेरवानी पहने हुए फारूक अब्दुल्ला काफी देर तक डांस करते रहे। शादी में मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।
फारूक अब्दुल्ला बेहद जिंदादिल इंसान है। उनकी कई सर्जरी हो चुकी हैं और उम्र भी काफी ज्यादा है। इसके बावजूद फारूक की जिंदादिली देखकर शादी में मौजूद कई लोग उनका साथ देने चले आए और सभी ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…