देश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. देश के 11 राज्यों की 33 जिलों में बीते 10 दिन के अंदर कोरोना के सक्रिय केसों में जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है. केंद्र ने मॉल, रेस्टोरेंट्स और धार्मिक स्थलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. महाराष्ट्र और केरल के बाद देश के कई दूसरे राज्य भी बढ़ते मामलों का सामना कर रहे हैं.
कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसिया मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी आम सावधानियों पर जोर दे रही थीं. देश के कई राज्यों में इन सावधानियों का पालन अनिवार्य कर दिया था. मुंबई में कोविड नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए मार्शल्स की तैनाती कर दी गई थी. केंद्र का कहना है कि नई गाइडलाइंस 1 मार्च से लागू हो चुकी हैं.
शॉपिंग मॉल्स के लिए गाइडलाइंस
सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त लोगों को तैनात किया जाना चाहिए. हाई रिस्क ग्रुप में शामिल कर्मचारियों को ज्यादा सावधानियां बरतनी होंगी. ऐसे कर्मचारियों को नागरिकों के साथ सीधे संपर्क में आने वाले कामों में शामिल नहीं होना चाहिए. मॉल में आने वाले लोगों के अलावा सामान आपूर्ति के लिए भी एंट्री और एग्जिट अलग-अलग होनी चाहिए.
रेस्टोरेंट्स के लिए गाइडलाइंस
बैठकर खाने के बजाए टेकअवे को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. साथ ही फूड डिलीवरी के दौरान सभी कोविड सावधानियों का ध्यान रखा जाएगा. होम डिलीवरी के लिए तय स्टाफ की पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी. साथ ही पार्किंग एरिया और रेस्त्रां के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए क्राउड मैनेजमेंट जरूरी है. रेस्त्रां के अंदर जाने के लिए 6 फीट की दूरी बनानी होगी.
धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइंस
धार्मिक स्थल के अंदर आने से पहले हाथों की पूरी सफाई और थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य करनी होगी. स्थलों पर केवल एसिम्प्टोमैटिक लोगों को ही प्रवेश मिले. वहीं, मास्क के बगैर किसी को अनुमति नहीं मिलेगी. इसके अलावा अंदर कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित पोस्टर लगाए जाने चाहिए.
देश में अब तक कोरोना वायरस 1 करोड़ 11 लाख 73 हजार 738 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1 लाख 57 हजार 586 मरीजों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर है कि 1 करोड़ 8 लाख 38 हजार 170 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 73 हजार 379 है. देश में वैक्सीन प्रोग्राम भी जारी है.
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…