पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। टीएमसी (TMC) की सूची में 100 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पार्टी ने पहली बार चुनावी समर में उतरा है। टीएमसी की सूची में 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं।
आपको बता दें पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं, लेकिन पार्टी दार्जिलिंग की तीन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। इन तीनों सीटों को पार्टी ने सहयोगियों के लिए छोड़ी है। मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि वे खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि नंदीग्राम को ममता के करीबी रहे और मौजूदा समय में बीजेपी शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है।
टीएमसी ने हाल में पार्टी में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं भवानीपुर सीट से शोभन देव चटोपाध्याय चुनाव मैदान में होंगे। उधर, ममता सरकार में वित्त मंत्री रहे अमित मित्रा इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने 24 मौजूदा विधायकों के टिकट नहीं दिया है।
ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिवसेना को धन्यवाद दिया। ममता ने कहा है कि वह नौ मार्च को नंदीग्राम जाएंगी और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार आठ चरणों में मतदान होगा। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण में 27 मार्च को 30 सीटों के लिए, दूसरे चरण में एक अप्रैल को 30 सीटों के लिए, तीसरे चरण में छह अप्रैल को 31 सीटों के लिए, चाथे चरण में 10 अप्रैल को 44 सीटों के लिए, पांचवे चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों के लिए, छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों के लिए, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों के लिए, आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 सीटों के लिए को होनी है। नतीजे दो मई को को आएंगे।