‘हम ही हमारी दुनिया हैं’ को 5 लाख सलाम, अली गोनी और जैस्मिन भसीन छाए सोशल मीडिया पर

0
384

मुंबई.बिग बॉस 14 से चर्चा में आए अली गोनी और जैस्मिन भसीन भले ही शो न जीत सके हों, लेकिन वो फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे। दोनों के जबर्दस्त फैन फॉलोअर हैं। शो खत्म होने के कुछ दिन बाद ही अली और जैस्मिन कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे, जहां से दोनों आए दिन नई नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते आ रहे हैं लेकिन इस बार दोनों किसी वेकेशन या फोटोज की वजह से नहीं बल्कि अपने प्रोजेक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

जैस्मिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में एक गाने का पोस्टर है। दरअसल जैस्मिन और अली टॉनी कक्कड़ के साथ उनके अगले गाने तेरा सूट में नजर आने वाले हैं। जैसे ही जैस्मिन ने फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की लोगों ने दोनों के नाम का ट्रेंड चला दिया।

ट्विटर पर “TERA SUIT FT JASLY” जमकर ट्रेंड हो रहा है। इस ट्रेंड पर अब तक 452K ट्विट हो चुका है और ट्रेंडिंग के मामले में यह टॉप 3 में पहुंच चुका है। Jasly फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में जाने से पहले अली और जैस्मिन एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे, लेकिन शो के दौरान दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया।

हाल ही में अली के बर्थडे के मौके पर जैस्मिन अली के साथ उनके घर कश्मीर पहुंची। कश्मीर में जैस्मिन ने अली के घरवालों के साथ समय स्पेंड किया और वहां से कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की। इंस्टाग्राम पर अली ने जैस्मिन संग बेहद ही रोमांटिक फोटो शेयर की है। जिसे देखने के बाद कोई भी उन पर अपना दिल लुटा बैठे।

फोटो में जैस्मिन और अली की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। जहां जैस्मिन प्यार से अली को दुलारती दिखाई दे रही हैं, तो वहीं अली भी जैस्मिन से मिल रहे इस प्यार को एन्जॉय करते दिखाई दी। इस फोटो को शेयर करते हुए अली ने लिखा ‘हम ही हमारी दुनिया हैं।’अली और जैस्मिन की इस फोटो को फैंस से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इस फोटो को अब तक साढ़े 5 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here