सोशल मीडिया कंपनिया आए दिन तकनीक में परिवर्तन करती रहती हैं। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप जल्द ही अपने ऐप में एक फीचर में जोड़ने वाला है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खास है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कमाल के फीचर के इस्तेमाल से चैट पर भेजी गईं तस्वीरें खुद-ब-खुद चैट से डिलीट हो जाएंगी। व्हाट्सऐप के बारे में जानकारी दी है व्हाट्सऐप को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने।

इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए WABetaInfo ने ट्वीट किया है, जिसमें व्हाट्सऐप सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फोटो फीचर की टेस्टिंग करते हुए दिखाया गया है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। यह फीचर चैट पर भेजी गईं फोटोज को खुद डिलीट होने की अनुमति देगा। आइए आपको बताते है कि यह  फीचर के और कौन-कौन से काम कर सकता हैः-

  • सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मोड में भेजी गईं फोटोज को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकेगा। इसका मतलब यह हो सकता है कि फोटो गैलरी में सेव नहीं होगी न ही अन्य यूजर इसे किसी को फरवर्ड कर पाएगा।
  • WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सऐप ने अभी तक स्क्रीनशॉट डिटेक्शन को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर के साथ नहीं जोड़ा है, जो फोटो का स्क्रीनशॉट लेते ही तुरंत यूजर को इसकी जानकारी पहुंचा देता है।
  • WABetaInfo ने ट्विटर पर फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें फीचर के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें दिखाया गया है कि जिस व्यक्ति को आपने फोटो भेजा है, उसके फोटो देखने और चैट बंद करने के बाद भेजा गया फोटो गायब हो जाएगा।
  • WABetaInfo स्क्रीनशॉट्स से यह जानकारी मिलती है कि सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर यूज करने के लिए यूजर को गैलरी से फोटो चुनना होगा। फोटो सिलेक्ट करने के बाद क्लॉक जैसे आइकन पर टैप करना होगा, जो ‘Add a caption’ के करीब दिखेगा। इसके बाद आप किसी को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर का इस्तेमाल करते हुए फोटो भेज सकेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here