मुंबई. शिवसेना पश्चिम बंगाल में विधानसभी चुनाव नहीं लड़ेगी। गुरुवार को शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद फैसला लिया गया है कि बंगाल चुनाव में उनकी पार्टी ममता बनर्जी का समर्थन करेगी। खुद चुनाव नहीं लड़ेगी। संजय राउत ने ममता बनर्जी को शेरनी बताते हुए कहा कि शिवसेना पूरी एकजुटता से उनके साथ खड़ी है।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को एक ट्वीट किया। लिखा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद पार्टी ने यह फैसला किया है कि हम वहां दीदी का साथ देंगे। पश्चिम बंगाल में दीदा बनाम सभी की लड़ाई है। सभी ‘एम’ मनी, मसल और मीडिया को ‘एम’ ममता दीदी के खिलाफ प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए शिवसेना ने फैसला लिया है कि पश्चिम बंगाल का चुनाव नहीं लड़ेंगे।
राऊत ने कहा कि हम ममता दीदी की जबरदस्त सफलता की कामना करते हैं क्योंकि हमारा मानना है कि वह बंगाल की असली शेरनी हैं। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती बाकी चार राज्यों के साथ ही 2 मई को होगी। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, दूसरे चरण का एक अप्रैल को, तीसरे चरण का 6 अप्रैल को, चौथे चरण का 10 अप्रैल को, पांचवें चरण का 17 अप्रैल को, छठे चरण का 22 अप्रैल को, सातवें चरण का 26 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…