पश्चिम बंगाल में ममता का समर्थन करेगी शिवसेना, चुनाव नहीं लड़ेगी

0
218

मुंबई. शिवसेना पश्चिम बंगाल में विधानसभी चुनाव नहीं लड़ेगी। गुरुवार को शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद फैसला लिया गया है कि बंगाल चुनाव में उनकी पार्टी ममता बनर्जी का समर्थन करेगी। खुद चुनाव नहीं लड़ेगी। संजय राउत ने ममता बनर्जी को शेरनी बताते हुए कहा कि शिवसेना पूरी एकजुटता से उनके साथ खड़ी है।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को एक ट्वीट किया। लिखा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद पार्टी ने यह फैसला किया है कि हम वहां दीदी का साथ देंगे। पश्चिम बंगाल में दीदा बनाम सभी की लड़ाई है। सभी ‘एम’ मनी, मसल और मीडिया को ‘एम’ ममता दीदी के खिलाफ प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए शिवसेना ने फैसला लिया है कि पश्चिम बंगाल का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

राऊत ने कहा कि हम ममता दीदी की जबरदस्त सफलता की कामना करते हैं क्योंकि हमारा मानना है कि वह बंगाल की असली शेरनी हैं। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती बाकी चार राज्यों के साथ ही 2 मई को होगी। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, दूसरे चरण का एक अप्रैल को, तीसरे चरण का 6 अप्रैल को, चौथे चरण का 10 अप्रैल को, पांचवें चरण का 17 अप्रैल को, छठे चरण का 22 अप्रैल को, सातवें चरण का 26 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here