नई दिल्ली. नीट 2021 पीजी परीक्षा इस बार कई मायनों में खास होने जा रही है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, मगर कई अहम बदलावों के साथ। परीक्षा पैटर्न में बदलाव के अलावा परीक्षा शुल्क में भी बढोतरी कर दी गई है। कोरोनाकाल में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में लगे उम्मीदवारों को इस परीक्षा की भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
प्रक्रिया शुरू : नोटिफिकेशन के मुताबिक, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है। 15 मार्च तक ऑनलाइन मोड में अप्लाई किया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क : इस बार सभी श्रणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाया गया है। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 3750 रूपये से बढ़ाकर 5015 रूपये कर दिए गए हैं। वहीँ एससी / एसटी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के शुल्क में 2750 रूपये से बढ़ाकर 3835 रूपये कर दिया गया है।
परीक्षा पैटर्न: इस बार कुल 200 MCQ होंगें और इनके अंक 1200 से घटाकर 800 कर दिया गया है।
परीक्षा की अविध : पहले यह परीक्षा शाम 3.30 से 7.00 बजे तक आयोजित की जाती थी, मगर अब अब यह परीक्षा 2 बजे से 5.30 बजे तक होगी।
बता दें कि नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और 1,979 पीजी डिप्लोमा सीटों पर 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है। कई बड़े बदलाव के कारण उम्मीदवारों के सामने थोड़ी झिझक है। सूत्रों ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्र पिछले बार की अपेक्षा लंबा हो सकता है