ऐश्वर्या की तरह करना है गाल, तो ऐसे करें अपनी त्वचा की देखभाल

0
123

मुंबई.दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन की उम्र भले ही बढ़ रही है, लेकिन उनका चेहरा किसी 27 साल की लड़की की तरह युवा और ताजगी से भरा नजर आता है। ना उनके चेहरे पर किसी तरह की फाइन लाइन्स और लॉफ लाइन्स हैं और ना ही कोई दाग या धब्बा।
खूबसूरत ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या अपने चेहरे पर दही और शहद से मालिश करती हैं। यह बात खुद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई। ऐश का मानना है कि त्वचा को स्वस्थ और सुंदर रखने के लिए जरूरी है कि उस पर कम से कम केमिकल का उपयोग किया जाए।
आमतौर पर ऐश्वर्या हर दिन अपने चेहरे पर घरेलू फेस मास्क लगाना पसंद करती हैं। इसके लिए ये क्रीम, बेसन और हल्दी को मिलाकर फेस मास्क तैयार करती हैं।

ऐसे होता है फायदा-
-बेसन, हल्दी और दूध-मलाई या क्रीम, इन तीन चीजों को मिलाकर आप फेस मास्क तैयार करके नियमित रूप से चेहरे पर लगाते हैं तो इससे त्वचा को पूरा पोषण और देखभाल मिलती है। क्योंक दूध त्वचा को नमी और पोषण देता तो हल्दी इसे निरोग और बेदाग रखती है।
-बेसन त्वचा पर प्राकृतिक स्क्रब का काम करते हुए त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है और त्वचा का अतिरिक्त तेल सोखकर उसे निरोग भी रखता है। हल्दी में ऐंटिसेप्टिक और ऐंटिबैक्टीरियल गुणों के साथ ही मेलेनिन और पिग्मेंटेशन को नियंत्रित करने की क्षमता भी होती है।

ऐसे करें तैयार-
-आप जरूरत के अनुसार केला लें, वैसे आधा केला चेहरे और गर्दन पर लगाने के लिए पर्याप्त होता है। इस केले को मसल (मैश करना) लें। अब इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर और जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर इसका फेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगा लें।
-आप चाहें तो इसमें शहद या दूध भी मिला सकते हैं। चेहरे पर 20 मिनट लगाने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें और फिर ताजे पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें। इसके बाद फेस और गर्दन पर टोनर का उपयोग करें और फिर फेस क्रीम या मॉइश्चराइजर लगा लें।
-त्वचा पर कच्चा दूध लगाने से त्वचा निखरी हुई रहती है और ताजगी से भरी रहती है। जब भी कभी आपको त्वचा मुरझाई हुई और बेजान लगे तब आप त्वचा पर कच्चा दूध लगाएं। इसके लिए तीन से चार चम्मच कच्चा दूध कटोरी में ले और इसे रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं।
-यदि आपकी त्वचा में रूखापन बहुत अधिक रहता है तो आपको रात को सोने से पहले मॉइश्चराइजर लगाते समय भी अपने चेहरे पर बादाम तेल का उपयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here