दिल्लीः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा के साथ ही सियासी घमासान चरम पर है। बीजेपी इस बार राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है। यहीं वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि असम में वह छह चुनावी सभा में भाषण देंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल में क्रमशः 50-50 चुनावी रैलियां करेंगे। इसकी शुरुआत सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में मोदी की रैली से होगी। बीजेपी ने इस रैली के लिए 10 लाख से ज्यादा लोगों के जुटाने का दावा किया है।
आपको बता दें कि मोदी, शाह और नड्डा बंगाल चुनाव अभियान में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। गत एक महीने में मोदी तीन बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा. जबकि मतगणना दो मई को होगी। राज्य में बीजेपी तथा तृणमूल के बीच सियासी खींचतान पिछले दो साल से चल रही है। दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक आयोजनों से लेकर लेकर, रविंद्रनाथ टैगोर, नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के कार्यक्रमों के जरिए भी खूब राजनीति साधी गई। अब इस लड़ाई में केंद्र सरकार की सीबीआई (CBI) और राज्य सरकार की सीआईडी (CID) की भी एंट्री हो चुकी है। सीबीआई ने कोयला घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को तथा उनकी साली से पूछताछ की, तो सीआईडी ने बंगाल बीजेपी की नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन तस्करी के मामलों में गिरफ्तार कर लिया।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…