ट्रंप निकले खुदगर्ज, व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले चुपके से लगवा ली थी वैक्सीन

0
113
file Picture

वॉशिंगटन:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे जानने के बाद अमेरिका के लोग उन्हें खुदगर्ज तक कहने लगे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनवरी में व्हाइट हाउस से विदा होने से पहले ट्रंप और उनकी पत्नी को वैक्सीन दी गई थी, लेकिन दोनों ने इस बात को देश से छिपाए रखा। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि उन्हें कौन सा टीका लगाया गया। इस खुलासे के बाद ट्रंप एक बार फिर से विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रही आम जनता पर खुद को तवज्जो दी। बता दें कि कोरोना से निपटने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की काफी आलोचना हुई थी। उनकी गलत नीतियों की वजह से ही अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बना।

ट्रंप दंपत्ति के वैक्सीनेशन का खुलासा करने वाले उनके सहयोगी ने ही बताया कि डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप अभी भी मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जो उन्हें उस वक्त दिया गया था जब वे कोरोना संक्रमित थे। बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं और सभी ने टीवी के सामने वैक्सीनेशन करवाया था, ताकि लोगों को टीका लगवाने प्रेरित कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here