बघेल की करीबी शकुंतला देवी ने कहा- पीएम साहब तीनों वैक्सीन लेते तो भरोसा होता

0
244

रायपुर. कोरोना संक्रमण पर निजात पाने के लिए जब दुनिया भर में वैक्सीन पर आधारित शोध होने लगे तो किसी प्रकार का वर्गीकरण नहीं था। सभी चाहते थे, जो भी जल्द आए। दौड़ में 3 आगे निकले और भारत सरकार ने काफी परीक्षणों के बाद उन्हें अनुमति दी। उस समय जान बचाने की पड़ी थी। अब बोल फूट रहे हैं। विरोधियों को दर्द हो रहा है। पहले कहा- कोरोना वैक्सीन भाजपाईयों की है, इस पर शक है। अब कहते हैं प्रधानमंत्री ने जो लगाया वह ठीक है। विश्वास के लिए उन्हें तीनों वैक्सीन लगवानी चाहिए। छत्तीसगढ़ के कसडोल से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने यह टिप्पणी की है। उसके बाद सोशल मीडिया पर शकुंतला साहू को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं।

बता दें कि कोरोनावायरस वैक्सीन लगाने के बाद होने वाले विपरीत असर में अब तक भारत में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। जानकारों की मानें तो कोविशील्ड वास्तव में एक वेक्टर आधारित वैक्सीन है जिसका रिएक्शन अधिक होता है। रिएक्शन अधिक होने का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि कोरोनावायरस की यह वैक्सीन सुरक्षित नहीं है.” भारत बायोटेक की को वैक्सीन वास्तव में एक इन एक्टिवेटेड वैक्सीन है, यह पहले से ही सुरक्षित प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल पिछले 200 साल से किया जा रहा है।

मोदी की तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने कहा है कि साहेब, आपको एक नहीं तीनों वैक्सीन एक साथ लेना था। शकुंतला साहू के पास विधानसभा में संसदीय सचिव का पद भी है। कथित रूप से वह सीएम भूपेश बघेल की करीबी है। विवादों की वजह से शकुंतला साहू हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों जन्मदिन पार्टी को लेकर वह चर्चा में थीं।
फरवरी के पहले सप्ताह में शकुंतला साहू का जन्मदिन था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि विधायक की पार्टी में अफसरों की ड्यूटी लगी थी। कहा जाता है कि इसके लिए शासकीय स्तर पर आदेश जारी हुआ था। बताया जाता है कि रविवार को अवकाश होने के बावजूद भी अधिकारी विधायक के आवास पर आवभगत में लगे हुए थे।

यहीं नहीं शकुंतला साहू ने पिछले वर्ष एक महिला आईपीएस अधिकारी से भी भिड़ गई थीं। महिला अफसर को धमकी देते हुए कहा था कि मैं औकात दिखा दूंगी। यह विवाद फरवरी 2020 में सीमेंट प्लांट में एक मजदूर की मौत के बाद हुआ था। अब फिर से उन्होंने पीएम मोदी पर टिप्पणी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here