जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन ‘जनसेन’ अमेरिका में अप्रूव होने वाली तीसरी वैक्सीन बन गई है। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण ने शनिवार को जनसेन को आपातकाली इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान की। एफडीए ने शनिवार को कहा, “आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए तीसरे टीके की आपातकालीन उपयोग की मंजूरी प्रदान कर दी। जॉनसन एंड जॉनसन की जानसेन कोविड -19 वैक्सीन को 18 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में उपयोग के लिए वितरित किया जा सकता है।”
आपको बता दें कि अमेरिका की वैक्सीन एवं संबंधित जैविक उत्पाद सलाहकार समिति ने शुक्रवार को लाइव स्ट्रीम इवेंट के दौरान सर्वसम्मति से मतदान कर जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन का इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी प्रदान करने की सिफारिश की थी। व्हाइट हाउस के सीनियर ऑफिसर एंडी स्लाविट ने सोशल मीडिया पर कहा कि तीसरी सेफ और इफेक्टिव वैक्सीन का आना बहुत अच्छी खबर है।
उधर, मेयो क्लिनिक के वैक्सीन रिसर्च ग्रुप के हेड डॉ. ग्रेग पोलैंड ने बताया है कि हमें एक वैक्सीन की जरूरत है, जिसका जल्दी और बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन हो सके। हम इसकी एफिकेसी देखना चाहेंगे कि यह कब तक सुरक्षा देती है। जॉनसन एंड जॉनसन की जनसेन वैक्सीन इन सभी पैमानों पर खरी उतरती है।
जनसेन का ट्रायल अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में 44 हजार से ज्यादा लोगों पर किया गया था। एफडीए के अनुसार यह वैक्सीन कोरोना के मॉडरेट और क्रिटिकल मरीजों को दी गई और पाया गया कि यह वैक्सीन 66.1 प्रभावशाली रही।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सीट की रिपोर्ट के अनुसार इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 11.37 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं तथा 25,24 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका में कोविड-19 से अब तक कुल 2.85 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5.12 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में मौजूदा समय में वैक्सीन की डिमांड सप्लाई के मुकाबले कहीं ज्यादा है। जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन का टीका 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को लगाया जाएगा।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…