देश के मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर विस्फोटक रखने तथा धमकी देने की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-उल-हिंद ने ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैश-उल-हिंद ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि बिग पिक्चर आना अभी बाकी है।
जैश-उल-उल हिंद ने एक टेलिग्राम संदेश के जरिए दावा किया एसयूवी में विस्फोटक रखने वाले आतंकवादी सही-सलामत घर पहुंच गए हैं। आतंकवादी संगठन ने संदेश में आगे लिखा है कि यह सिर्फ एक ट्रेलर था और पूरी पिक्चर आना अभी बाकी है। जैश-उल-उल हिंद भेज गए संदेश में मुकेश अंबानी से पैसे की भी मांग की गई है। जैश-उल-उल हिंद लिखा है कि यदि मुके अंबानी उसकी मांगों को नहीं मानते हैं तो अगली बार वह उनके बेटे की कार पर हमला किया जाएगा।
जैश-उल-उल हिंद ने टेरर एट अंबानी हाउस (‘TERROR AT AMBANI HOUSE’) नाम से भेजे अपने संदेश में लिखा है कि आप (मुकेश अंबानी) जानते हैं कि क्या करना है। जो पैसे आपसे देने के लिए कहे गए हैं वह ट्रांसफर करें और अपने ‘फैट किड्स’ के साथ खुशी से रहें।
आपको बता दें कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी मिलकर जांच कर रहे हैं। पुलिस ने पहले ही इस मामले में टेरर ऐंगल का अंदेशा जताया था। मुकेश अंबानी के घर वाले क्षेत्र में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में कार पार्क करते एक संदिग्ध को भी देखा गया है, जिसने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। पुलिस ने संदिग्ध की शिनाख्त कर ली है और मामले में उसके कनेक्शन की जांच में लग गई है।
वहीं पुलिस को जानकारी भी मिली है कि कार में जो विस्फोटक रखा गया था वह वह कानपुर में बना है। पुलिस ने विस्फोटक निर्माण कंपनी से विस्तृत जानकारी ली है। कार में जो धमकी भरा लेटर मिला था, वह गुजराती भाषा में था। अब, जैश-उल-उल हिंद इस घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए जो पत्र लिखा है, वह अंग्रेजी में है।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर गत गुरुवार को जिलेटिन से भरी कार बरामद हुई थी। पुलिस ने बताया कि ढाई किलोग्राम वजन की 20 जिलेटिन की छड़ी कार से बरामद हुई थी, जो तकरीबन तीन हज़ार स्क्वायर फीट के परिसर को दहलाने के लिए काफी है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं और पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…