Oppo Find X3 सीरीज का नया धमाल शीघ्र, संभवत: 31 मार्च से प्री-बुकिंग

0
127

मुंबई. भारतीय मोबाइल फोन बाजार में चीनी मोबाइल कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी है। इनमें Xiaomi, Vivo, realme, OPPO जैसी कंपनियां शामिल हैं। ओप्पो का मार्केट शेयर 10-12 प्रतिशत के आसपास बताया जाता है। Oppo जल्द ही बाजार में नए धमाल की तैयारी में है। सूत्रों ने बताया कि वह अपनी नई Find X3 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Oppo Find X3 सीरीज को लेकर सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार यह 11 मार्च को लॉन्च की जाएगी और 31 मार्च से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं इस सीरीज की सेल 14 अप्रैल से शुरू हो सकती है। कंपनी यह पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि Oppo Find X3 सीरीज को Snapdragon 888 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और इसमें शानदार कैमरा क्वालिटी मिल सकती है।

हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट का लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इससे पहले ही इस सीरीज की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारियां लीक हो गई है। Find X3 सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Oppo Find X3 Pro 5G, Oppo Find X3 Neo 5G और Oppo Find X3 Lite 5G को लॉन्च कर सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ओरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं Oppo Find X3 Neo के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 700-800 यानि करीब 62,000-71,000 रुपये के बीच हो सकती है। तीसरा मॉडल Oppo Find X3 Lite 5G कंपनी का अर्फोडेबल स्मार्टफोन होगा। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत EUR 400-500 यानि लगभग 35,600- 44,600 रुपये हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here