गुजरात में एक शादीशुदा महिला ने पहले एक इमोशनल वीडियो बनाया और फिर नदी में छलांग लगा ली। यह हमला है गुजरात के अहमदाबाद की। यहां पर आयशा आरिफ खान साबरमती नदी में छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आयशा ने नदी में छलांग लगाने से पहले एक इमोशन वीडियो बनाया और फिर उसे अपने परिजनों को भेज कर ब्रिज से साबरमती नदी में छलांग लगा ली।
आयशा इस वीडियो में कहती हुई सुनाई दे रही है, “ऐ प्यारी सी नदी, प्रार्थना करते हैं कि मुझे अपने में समा ले’ और फिर उसने ब्रिज से साबरमती नदी में छलांग लगा दी।“ परिजनों ने वीडियो मिलते ही परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और राहत एवं बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और तलाश के दौरान आयशा की नदी से लाश मिली।
आयशा ने इस वीडियो में कह रही है, “हैलो, अस्सलाम अलेकुम, मेरा नाम आयशा आरिफ खान…और मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, मेरी मर्जी से करने जा रही हूं। इसमें किसी का दबाव नहीं है, अब बस क्या कहें? ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही थी और मुझे इतनी जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली। और डैड, कब तक लड़ोगे? केस विड्रॉल कर लीजिए।“
वह कह रही है कि आयशा लड़ाइयों के लिए नहीं बनी है। आरिफ से तो प्यार करते हैं, उसे परेशान थोड़ी न करेंगे। अगर उसे आजादी चाहिए तो ठीक है वो आजाद रहे। चलो अपनी जिंदगी तो यहीं तक है। मैं खुश हूं कि अल्लाह से मिलूंगी और उनसे कहूंगी कि मेरे से गलती कहां रह गई? मां-बाप बहुत अच्छे मिले, दोस्त बहुत अच्छे मिले, लेकिन कहीं कोई कमी मेरे से ही रह गई। अल्लाह से दुआ करती हूं कि दोबारा इंसानों की शक्ल न दिखाए।“
आयशा कह रही है कि एक चीज जरूर सीख रही हूं कि मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो, क्योंकि एकतरफा में कुछ हासिल नहीं है। मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती है। ऐ प्यारी सी नदी, प्रार्थना करते हैं कि मुझे अपने में समा ले और मेरे पीठ पीछे जो भी हो, प्लीज ज्यादा बखेड़ा मत करना। मैं हवाओं की तरह हूं, बस बहते रहना चाहती हूं। किसी के लिए नहीं रुकना, मैं खुश हूं कि आज के दिन जिन सवालों के जवाब चाहिए थे, वे मिल गए। और मुझे जिसको जो बताना था, बता चुकी हूं। थैंक्यू, मुझे दुआओं में याद रखना। पता नहीं, जन्नत मिले न मिले। चलो अलविदा।“
अहमदाबाद निवासी तथा पेशे से दर्ज आयशा के पिता लियाकत अली ने बताया कि उन्होंने 2018 में मेरी बेटी का निकाह राजस्थान के जालौर निवासी आरिफ खान से हुआ था, लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। उन्होंने बता कि आरिफ ने शादी के कुछ महीनों बाद ही दहेज की मांग करते हुए आयशा को मायके छोड़ गया था। उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों के समझाने पर आरिफ बाद में आयशा को अपने साथ लेता गया था, लेकिन 2019 में फिर से उसे हमारे पास छोड़ गया था। आरिफ और उसके घर वाले डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
आयशा के पिता ने बताया कि किसी तरह से पैसा का इतंजाम कर के डेढ़ लाख रुपये आरिफ के परिजनों को दे दिया था, लेकिन इसके बाद उनका लालच बढ़ता गया। कुछ महीनों पहले आरिफ फिर से आयशा को अहमदाबाद छोड़ गया था। आरिफ आयशा से फोन पर बात तक नहीं करता था। कुछ दिनों पहले आयशा ने गुस्से में खुदकुशी करने की धमकी दी। इस पर आरिफ ने जवाब दिया कि मरना है तो जाके मर जा। उन्होंने बताया कि आरिफ की इस बात से मेरी बेटी आयशा काफी आहत थी और आखिरकार उसने मौत को लगे लगा लिया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…