Coronavirus Vaccine
सांकेतिक तस्वीर

कोरोना वायरस महामारी एक बार फिर से भारत में तेजी से पैर पसार रही है. एक ओर कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है तो दूसरी ओर इसके बढ़ते मामलों को देखकर सख्ती भी तेज कर दी गई है. पहले चरण का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का टीकाकरण पहली मार्च से शुरू होगा. वहीं अब खबर आई है कि प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना के टीके लगेंगे और इनकी कीमत 250 रुपए तय की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट अस्पताल या टीकाकरण केंद्र में लगने वाले टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज़ तय की है. जबकि सभी सरकारी अस्पतालों और केंद्रों में टीका फ्री लगेगा. देश में इस समय 10,000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैनल में हैं जबकि 687 प्राइवेट अस्पताल सीजीएचएस के पैनल में हैं. इन सब में टीकाकरण किया जा सकता है.

बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है. इस सबके अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सब डिवीजनल हॉस्पिटल, CHC, PHC में भी अब टीका लगाया जा सकेगा. 60 से अधिक उम्र के लोगों को केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा जिससे उनकी उम्र कन्फर्म हो जाएगी और टीका लग जाएगा. जबकि 45-59 वर्ष के पुरानी गंभीर बीमारी वाले लोगों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक फॉर्म साइन करवाना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here