मालिक की ‘हत्या’ के आरोप में मुर्गा गिरफ्तार

0
403

हैदराबाद. तेलंगाना में एक मुर्गे पर अपने मालिक की हत्या का आरोप लगा है। तेलंगाना के जगतियाल जिले के लथुनुर गांव में 22 फरवरी को यह घटना हुई। वहां मुर्गे की लड़ाई पर रोक है, लेकिन चोरी-छिपे इसका आयोजना करते हैं। 45 वर्षीय थानुगुल्ला भी कॉक फाइट के लिए मुर्गा लेकर आया था। लड़ाई की तैयारी के दौरान मुर्गे के पैर से बंधा एक चाकू गलती से 45 वर्षीय थानुगुल्ला सतीश की कमर के नीचे कट गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चूंकि इस राज्य में कॉक फाइट बैन है, इसलिए लोगों के एक समूह ने चोरी-छिपे गांव में येलम्मा मंदिर के पास मुर्गे की लड़ाई का आयोजन किया था।

इस घटना के बाद पुलिस मुर्गे को गोलापल्ली थाने में ले आई, जहां उसे रखा गया है और पुलिस कर्मी उसकी देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए भोजन की भी व्यवस्था की। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने मुर्गे को अपने मालिक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर रखा है, मगर पुलिस ने इसका खंडन किया है। गोलापल्ली थाने के अधिकारी बी जीवन ने स्पष्ट किया कि मुर्गे को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुर्गे की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here