आज देशभर में ट्रांसपोर्ट तथा बाजार बंद रहेंगे। जीएसटी (GST) यानी वस्तु एवं सेवा कर, ई-वे बिल तथा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज भारत बंद है। कैट (CAIT) द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने आज सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। सड़क परिवहन क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था एआईटीडब्ल्यूए (AITWA) यानी ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने भी बंद का समर्थन करने की घोषणा की है।
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि देशभर में 1,500 स्थानों पर धरना दिया जाएगा। सभी बाजार बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठनों से जुड़े लगभग आठ करोड़ कारोबारी बंद को समर्थन दे रहे हैं।
कैट का कहना है कि सरकार ने पिछले साल 22 दिसंबर और उसके बाद जीएसटी नियमों में कई बदलाव किए है और इसके तहत अधिकारियों को बहुत ज्यादा अधिकार दिए गए। कैट के मुताबिक अब कोई भी अधिकारी किसी भी कारण को किसी भी व्यापारी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर सस्पेंड या कैंसिल कर सकता है। बैंक अकाउंट और संपत्ति भी जब्त कर सकता है और ऐसा करने से पहले कारोबारी को कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा। इस तरह से कारोबारियों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है।
कारोबारी तथा ट्रांसपोर्टर एक जनवरी 2021 से प्रभावी हुए ई-वे बिल नियम से चिंतित हैं, क्योंकि ई-वे बिल की लिमिट 100 किलोमीटर से बढ़ाकर 200 किलोमीटर कर दी गई है। आपको बता दें कि 2021-22 के बजट में ई-वे बिल के सेक्शन 129 में बदलाव किया गया। इसके मुताबिक यदि बिल में कोई गलती होती है, तो टैक्स और पेनल्टी दोनों लगेंगी। साथ ही जो टैक्स पहले वापस हो जाता था, वह अब नहीं होगा। यानी अनजाने में अगर छोटी गलती हो जाए तो पेनल्टी और जुर्माना दो गुना वसूला जाएगा।
नए ई-वे बिल कानून के विरोध में कैट के भारत बंद का सभी स्टेट ट्रांसपोर्ट यूनियन्स ने भी समर्थन किया है। आज ट्रांसपोर्ट ऑफिस बंद रहेंगे। माल की बुकिंग, डिलिवरी, लोडिंग और अनलोडिंग बंद रहेगी।
ट्रांसपोर्ट सेक्टर के अलावा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय व्यापारिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है। इनमें ऑल इंडिया एफएमसीजी (FMCG) डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन, फेडेरेशन ऑफ एल्यूमीनियम यूटेंसिल्स मैन्यूफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन, नॉर्थ इंडिया स्पाईसिस ट्रेडर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया वूमेन एंटेरप्रेनियर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कम्प्यूटर डीलर एसोसिएशन और ऑल इंडिया कॉस्मेटिक मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन आदि शामिल हैं, लेकिन कुछ संगठनों ने इस बंद खुद को अलग रखा है।
आज के भारत बंद का समर्थन नहीं करने वाले संगठनों में एआईएमटीसी (AIMTC) यानी ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और बीएआईटीओडब्ल्यूए (BAITOWA) यानी भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन जैसे संगठन शामिल हैं।
दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…