ठाणे की कार, नागपुर की जिलेटिन छड़ें…अंबानी को मिली धमकी के खंगाले जा रहे ‘कनेक्शन’

0
130

मुंबई.रिलायंस इंडस्ट्रीज के सर्वेसर्वा मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार ने सुरक्षा के दावे की पोल खोल कर रख दी है। देश ही नहीं, दुनिया में शुमार सबसे धनी व्यक्ति को सपरिवार उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने बाकायदा एक पत्र छोड़ा है। पत्र में लिखा है कि “नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली, यह एक झलक है। अगली बार ये सामान पूरा होकर आएगा। पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना।” साफ है कि धमकी देने वाले ने पूरे होशो-हवास में योजना के तहत इस कार्य को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी के एंटेलिया हाउस के पास पाई गई स्कॉर्पियो लगभग 20 घंटे तक खड़ी थी। यह गाड़ी ठाणे से आई थी इसलिए मुंबई के साथ ही ठाणे में भी एलर्ट जारी कर दिया गया है। इस गाड़ी में 10 नंबर प्लेट भी थे। जिन गाड़ियों के नंबर प्लेट इस गाड़ी में मिले हैं उसकी जानकारी आरटीओ की मदद से ली जाएगी। यह स्कार्पियो बुधवार मध्यरात्रि 1 बजे कारमायकेल रोड परिसर में पार्क की गई। गाड़ी से उतर कर एक व्यक्ती पीछे से आई दूसरी गाड़ी में बैठ गया। फ्लैश लाइट ऑन होने के कारण दूसरी गाड़ी का नंबर सीसीटीवी में नहीं दिखा। पुलिस ने शहर के सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है। इसके लिए अलग टीम बनाई गई है। स्कार्पियो में मिले सभी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों की खोज शुरू है। इस स्कार्पियो के नंबर प्लेट नकली है।

बम निरोधक दस्ते का मानना है कि इस स्कॉर्पियो में पाए गये 20 जिलेटिन की छड़ों का विस्फोट होता तो परिसर के 20 से 25 मीटर का क्षेत्र ध्वस्त हो गया होता। इस स्कॉर्पियो के चालक को ले जाने वाली दूसरी कार कौन सी थी? इस गाड़ी में पाए गये विस्फोटक और अन्य गाड़ियों के नंबर प्लेट किसके हैं? आदि की जांच की जा रही है।

धमकी देने वाले ने अपने बचने का भी पूरा इंतजाम कर रखा है। एक तो कार चोरी की थी, ऊपर से यह कार महाराष्ट्र में रजिस्टर नहीं है। कार के भीतर मिले बैग में ‘मुंबई इंडियंस’ लिखा हुआ है। गाड़ी एंटीलिया से करीब 400 मीटर दूर पार्क की गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी एंटीलिया के और करीब पार्क करने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा के चलते ऐसा नहीं किया जा सका। उसमें जिलेटिन की 20 छड़ें मिली हैं। गनीमत है, इन्हें असेंबल नहीं किया गया था। सिल्वर कलर की इस स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की छड़ें नागपुर से आईं हैं, ऐसा शक है, क्योंकि उन छड़ों पर नागपुर की एक कंपनी का स्टिकर है। पुलिस अब इसके नागपुर से जुड़े सूत्र को भी खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया गाड़ी पार्क करने वाले ने करीब एक महीने तक यहां की रेकी की थी। अंबानी परिवार के मूवमेंट्स पर नजर रखी गई। गाड़ियों के नंबर नोट किए गए। कार पर जो नंबर प्लेट लगी थी, उसका नंबर अंबानी के घर में इस्तेमाल हो रही एक कार से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। अंबानी के सुरक्षाकर्मियों को इसी के चलते शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को खबर की गई।

सूचना मिलने के तुरंत बाद बम पहचान और निष्क्रिय दस्ते (बीडीडीएस) को वहां भेजा गया। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के अनुसार, मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। बम स्क्वाड ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की तलाश की जाएगी। पता चला है कि इस कार का नंबर मुकेश अंबानी के घर में इस्तेमाल की जा रही एक और कार के नंबर से मिलता है, इसलिए अंबानी के सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ। उन्होंने गांवदेवी पुलिस को सूचित किया। चेकिंग अभियान के दौरान महालक्ष्मी इलाके की तस्वीर सामने आई जहां पुलिसकर्मी एक कार की जांच कर रहे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here