दुनिया की मशहूर पॉप सिंगर पॉप सिंगर लेडी गागा परेशान हैं और उनकी परेशानी की वजह हैं, दो कुत्ते। डेली गागा के एक कुत्ते वॉकर को बुधवार को गोली मार दी गई थी और दो अन्य कोजी और गुस्ताव फ्रेंच बुलडॉग्स से चोरी हो गए हैं। ऑस्कर विनर सिंगर गागा ने अपने कुत्तों को ढूंढ़कर लाने वालों को 5 लाख डॉलर यानी लगभग करीब 3.65 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
लेडी गागा के पिता जो जर्मनोटा ने अमेरिका अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में कहा है कि वह अपनी बेटी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, “हम इसे लेकर बहुत परेशान हैं। यह वाकई भयावह है। यह ठीक उसी तरह से है, जैसे कि किसी ने आपके बच्चों को ले लिया हो।”
उधर, लॉस एंजेलिस पुलिस कैप्टन जोनाथन टिपेट ने बुधवार को बताया था कि वॉकर नाम के कुत्ते को गोली मारी गई, लेकिन उसे बचा लिया गया। एक आदमी लेडी गागा तीन कुत्तों के साथ चलता दिखाई दिया था। इनमें से एक (वॉकर) भाग निकला और उसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वॉकर को सिर्फ सेलेब्रिटी डॉग होने की वजह से गोली मारी गई या इसके पीछे कोई और कारण है। वहीं दो अन्य कुत्तों कोजी और गुस्ताव ढूंढ कर लाने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि कुत्तों को वापस लाने वाले को न केवल वे 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, बल्कि उससे किसी तरह के सवाल-जवाब भी नहीं किए जाएंगे। इसके लिए दोनों कुत्तों के नाम से ईमेल आईडी kojiandgustav@gmail.com भी जारी की गई है।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…