दुनिया की मशहूर पॉप सिंगर पॉप सिंगर लेडी गागा परेशान हैं और उनकी परेशानी की वजह हैं, दो कुत्ते। डेली गागा के एक कुत्ते वॉकर को बुधवार को गोली मार दी गई थी और दो अन्य कोजी और गुस्ताव फ्रेंच बुलडॉग्स से चोरी हो गए हैं। ऑस्कर विनर सिंगर गागा ने अपने कुत्तों को ढूंढ़कर लाने वालों को 5 लाख डॉलर यानी लगभग करीब 3.65 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
लेडी गागा के पिता जो जर्मनोटा ने अमेरिका अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में कहा है कि वह अपनी बेटी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, “हम इसे लेकर बहुत परेशान हैं। यह वाकई भयावह है। यह ठीक उसी तरह से है, जैसे कि किसी ने आपके बच्चों को ले लिया हो।”
उधर, लॉस एंजेलिस पुलिस कैप्टन जोनाथन टिपेट ने बुधवार को बताया था कि वॉकर नाम के कुत्ते को गोली मारी गई, लेकिन उसे बचा लिया गया। एक आदमी लेडी गागा तीन कुत्तों के साथ चलता दिखाई दिया था। इनमें से एक (वॉकर) भाग निकला और उसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वॉकर को सिर्फ सेलेब्रिटी डॉग होने की वजह से गोली मारी गई या इसके पीछे कोई और कारण है। वहीं दो अन्य कुत्तों कोजी और गुस्ताव ढूंढ कर लाने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि कुत्तों को वापस लाने वाले को न केवल वे 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, बल्कि उससे किसी तरह के सवाल-जवाब भी नहीं किए जाएंगे। इसके लिए दोनों कुत्तों के नाम से ईमेल आईडी kojiandgustav@gmail.com भी जारी की गई है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…