कोयला घोटाले में आज फिर छापेमारी, सीबीआई और ईडी की एक साथ कार्रवाई

0
162
Courtesy ANI

कोलकाता. सीबीआई कोयला घोटाले में लगातार छापेमारी कर रही है। शुक्रवार को सुबह-सुबह सीबीआई और ईडी की टीमों ने कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई अन्य शहरों में छापेमारी की है। दक्षिण कोलकाता स्थित बांसद्रोनी इलाके में एक कारोबारी के घर में छापेमारी की। कारोबारी के घर में भी छापेमारी हुई। इसके अलावा ईडी की भी कई टीमों ने सेंट्रल कोलकाता और आसनसोल-दुर्गापुर इलाके में छापेमारी की। बता दें कि कोयला घोटाले का प्रमुख आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला और टीएमसी के युवा नेता विनय मिश्रा फरार है।

इस बीच आज शुक्रवार को ही यहां होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भी संभव है, मगर चुनावों से पहले इस पूछताछ ने राजनीतिक रंग ले लिया है। कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा का नाम पशुओं की तस्करी के मामले में भी आ चुका है। इस केस की जांच भी सीबीआई के पास है। इन दो घोटालों को लेकर बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर है। खासतौर पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर पार्टी तीखा हमला बोल रही है। इसी केस में सीबीआई के अधिकारियों की टीम टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी पूछताछ कर चुकी है। अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी। बता दें कि अभिषेक बनर्जी टीएमसी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं। ऐसे में उनके परिवार के लोगों से सीबीआई की पूछताछ राज्य में राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है।

अभिषेक बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर से सीबीआई ने पूछताछ की की थी। उससे पहले मेनका से सीबीआई ने साढ़े तीन से चार घंटे तक पूछताछ की थी। पिछले साल 27 नवंबर को सीबीआई की कोलकाता एंटी करप्शन ब्रांच ने पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के लीजहोल्ड एरिया से कोयले के अवैध खनन और उठाव के संबंध में भ्रष्टाचार और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया था। टीम ने तब पाया था कि अवैध कोयला खनन में कई मशीनें लगी हैं और ढुलाई के लिए भी वहां बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी हैं। टीम ने तब बड़े पैमाने पर कोयले की जब्ती की थी। उस इलाके में कई अवैध भार मापक मशीनें भी लगी हुई थीं।

सीबीआई ने इस मामले में अनूप मांझी को सरगना बताया है। इनके अलावा ECL के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ECL के चीफ सिक्योरिटी इन्स्पेक्टर तन्मय दास और एरिया सिक्योरिटी इन्स्पेक्टर धनंजय राय और सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी को भी सीबीआई ने नामजद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here