सरकार ने सोशल मीडिया, ओटीटी (OTT) यानी ओवर द टॉप प्लेटफार्म्स और न्यूज वेबसाइट के लिए नई गाइडलाइन जारी की। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को नई गाइडनाइन जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और फेक न्यूज की शिकायतें आई हैं। यह चिंताजनक बात थी, इसलिए हमारी सरकार ने ऐसे प्लेटफार्म्स के लिए गाइडलाइन तैयार करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के एब्यूज और मिसयूज के खिलाफ शिकायतों के एक समय सीमा के भीतर निराकरण के लिए यूजर्स को एक फोरम मिलना चाहिए। इसके लिए कंपनियों को एक व्यवस्था बनानी होगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों को उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने के लिए एक अधिकारी रखना होगा और उसका नाम भी बताना होगा। साथ ही उस अधिकारियों की उपभोक्ताओं की शिकायतों को 15 दिन के भीतर दूर करना होगा। यदि शिकायत न्यूडिटी के मामलों में होती है, तो इससे जुड़ा कंटेंट 24 घंटे के भीतर हटाना होगा और यदि आप किसी सोशल मीडिया यूजर के कंटेंट को हटाना है तो उसे आपको उसकी वजह बतानी होगी। यह भी बताना होगा कि गलत कंटेंट पहली बार किसने डाला।
केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा, “हमारे सामने शिकायत आई थी कि सोशल मीडिया आपराधिक, आतंकवादी, हिंसा फैलाने वालों को प्रमोट करने का प्लेटफॉर्म बन गया है। भारत में वॉट्सऐप के यूजर्स 50 करोड़ हैं। फेसबुक के 41 करोड़ यूजर्स हैं, इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या 21 करोड़ हैं। वहीं ट्विटर के 1.5 करोड़ यूजर्स हैं। इन सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और फेक न्यूज की शिकायतें आई हैं। यह चिंताजनक बात थी, इसलिए हमारी सरकार ने ऐसे प्लेटफार्म्स के लिए गाइडलाइन तैयार करने का फैसला लिया।“
क्या है सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…