पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोरदार अभियान चलाया है. ऐसे में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई दिग्गज समेत दर्जनों नेता टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी में सिर्फ टीएमसी के ही लोग शामिल नहीं हो रहे हैं बल्कि समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग भी आ रहे हैं. बुधवार (24 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डींडा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष बीजेपी को ज्वाइन की थी, वहीं गुरूवार को बंगाला सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पायल सरकार ने भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बता दें कि पायल सरकार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की रहने वाली हैं. उनका जन्म 10 फरवरी 1984 में हुआ था. पायल सरकार स्नातक की पढ़ाई जाधवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता से पूरी की है. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडल किया था. मॉडलिंग के दौरान ही बंगली फिल्मों में पायल को काम करने मौका मिला. उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत वर्ष 2006 में बंगाली फिल्म “बिबर” से की. पायल अभी तक के फिल्मी सफर में कई फिल्मे कर चुकी है, जिसके लिए उन्हें कई पुरुस्कारों से भी नवाजा जा चूका है. अब वे राजनीति में अपनी किस्मत आजमाएंगी.
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…