फाइल फोटो
लद्दाख में भारत ने चीन को हर मोर्चे पर पटकनी लगाई तो चीन सीमा तनाव कम करने को राजी हो गया और वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी से पीछे अपनी फौज हटाने लगा. अब ऐसे में पाकिस्तान के भी तेवर ढीले पड़ गए हैं. पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर पर सहमति बनाई है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता गुरुवार (25 फरवरी) से लागू हो गया है.
24 तारीख को रात 12 बजे से यह समझौता लागू हुआ है. भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) लेवल पर बात हुई है, जिसमें संघर्ष विराम पर सहमति बनी. दोनों देशों के बीच आगे भी हॉटलाइन के जरिए बातचीत जारी रहने और फ्लैग मीटिंग करने पर सहमति बनी है. दोनों देशों के बीच भविष्य में किसी भी मतभेद या विवाद को सुलझाने के लिए हॉटलाइन पर वार्ता जारी रखने पर सहमति बनी है.
दोनों देशों की सेनाओं की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा और पाकिस्तान की ओर से मेजर जनरल नौमान जकारिया हॉटलाइन पर हुई बातचीत में शामिल थे. बयान में कहा गया है, ‘दोनों पक्षों ने एलओसी समेत सभी सेक्टर्स की समीक्षा की है. दोनों ही पक्ष एलओसी एवं अन्य सेक्टर्स पर 24 फरवरी की रात 12 बजे से सीजफायर लागू करने पर सहमत हुए हैं.’ इस वार्ता के दौरान दोनों तरफ से यह सहमति बनी कि शांति भंग करने और हिंसा फैलाने वाले किसी भी मुद्दे पर वार्ता की जाएगी. किसी भी मसले पर बातचीत के लिए मौजूद हॉटलाइन और फ्लैग मीटिंग की व्यवस्था के तहत बात होगी.
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…