शौक भी बड़ी चीज है, जिसे पूरा करने के लिए लोग क्या -क्या नहीं करते हैं। एक ऐसा ही शौक पाला है टीवी की मशहूर अभिनेत्री एवं बिक बॉस सीजन-14 की विजेता रुबीना दिलैक ने, जिसकी वजह से वह अभी मां नहीं बनना चाहती हैं। रुबीना ने बिग बॉस सीजन 14 के  इस शो के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए और पूरी दुनिया के सामने अपनी शादीशुदा जिंदगी का सच उजागर करके रख दिया। साथ ही रुबीना ने मां बनने की इच्छा तथा उसको लेकर अपनी योजना के बारे में भी लोगों को बताया है।

आज हम आपको बिग बॉस सीजन 14 की विजेता रुबीना की जिंदगी से जुड़ी कई जानकारियां देने जा रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने साथी कलाकारों के साथ शेयर किया है। रुबीना ने शो के दौरान अपने साथी कलाकार अली गोनी से बात करते समय बताया था कि वह अभी कम से कम चार से पांच साल तक मां नहीं बनना चाहती हैं। रुबीना से इस पर अली ने सवाल किया था कि इतना गैप कुछ ज्‍यादा नहीं हो गया। अली के इस सवाल का जवाब देते हुए रुबीना ने कहा था उनकी एक इच्‍छा है, जिसके पूरा हो जाने के बाद ही वह अपने पति के साथ बेबी प्‍लान करेंगी।

इसके बाद रुबीना अली को बताती हैं कि वह पहले पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं। उन्होंने बताया था कि उन्हें घूमने का शौक है तथा मां बनने से पहले वह अपनी इस हसरत को पूरा करना चाहती हैं। रुबीना की इस बात को सुनकर अली कहते हैं कि बच्‍चा पैदा हो जाने के बाद भी आप ट्रैवलिंग कर सकती हैं। इसका जवाब देते हुए रुबीना ने कहा था कि बच्‍चा पेदा होने के बाद स्‍कूल वगैरह की जिम्‍मेदारियों की वजह से शायद वह उतना ट्रैवल ना कर पाएं। इस वजह से बच्चा पैदा होने से पहले पूरी दुनिया घूमना चाहती हूं। उसके बाद मां बनने के बारे में सोचूंगी।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में रुबीना दिलैक 33 साल की हैं। आमतौर पर फर्टिलिटी विशेषज्ञ 35 साल की उम्र से पहले मां बनने की सलाह देते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार उम्र बढ़ने के साथ फर्टिलिटी पॉवर भी कमजोर होती चली जाती है, इसलिए महिलाओं को 35 की उम्र से पहले ही गर्भधारण कर लेना चाहिए।

विशेषज्ञों का कहना है कि 35 साल से पहले गर्भधारण करने से नैचुरली कंसीव करने के चांसेस भी बढ़ जाते हैंष साथ ही शिशु के विकास एवं मां की सेहत में भी कोई दिक्‍कत नहीं आती है। ऐसे में रुबीना यदि पांच साल का गैप लेती हैं, तो वह 38 साल की हो जाएंगी। इसलिए उनके इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस उम्र में महिलाओं के पास क्‍या विकल्‍प होते हैंः-

आम तौर पर माना जाता है कि महिलाओं में 35 के बाद नैचुरली कंसीव करने के चांसेस कम हो जाते हैं, लेकिन टीवी इंडस्‍ट्री में ही ऐसे कई उदाहरण हैं जहां महिलाओं ने अधिक उम्र में भी नैचुरली कंसीव किया है। अभी हाल ही में अनीता हसनंदानी ने 39 की उम्र में नैचुरली कंसीव किया हैष हालांकि खुद अनीता को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा था।  जो महिलाएं नैचुरली कंसीव नहीं कर पाती हैं, वह आईवीएफ ट्रीटमेंट की मदद से गर्भधारण कर सकती हैं। वहीं जो महिलाएं किसी भी वजह से अभी मां नहीं बनना चाहती हैं, वो आगे के लिए अपने एग को फ्रीज करवा सकती हैं और जब चाहें तब इन एग की मदद से मां बन सकती हैं। राखी सावंत और टीवी एक्‍ट्रेस मोना सिंह ने एग फ्रीजिंग करवाने के बारे में जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here