India vs England
फोटो: बीसीसीआई

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच अहम है.

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके. एक विकेट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खाते में गया, जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

यह 7 साल में पहला मौका है, जब इंग्लैंड की टीम लगातार 3 पारियों में 200 से कम रन पर आउट हुई है. मेहमान टीम इससे पहले चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 134 और 164 रन बनाकर आउट हो गई थी. इंग्लैंड की टीम ने मोटेरा टेस्ट में अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 32 रन जोड़कर गंवाए. इंग्लैंड की टीम ने पहले सेशन में 4 विकेट पर 81 रन बनाए थे. उसने दूसरे सेशन में महज 31 रन बनाकर 6 विकेट गंवा दिए.

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में बुधवार को डे-नाइट टेस्ट मैच शुरू हुआ. अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे इशांत शर्मा ने तीसरे ही ओवर में डॉम सिब्ली (0) को आउट कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जॉनी बेयरस्टो भी खाता नहीं खोल सके. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया.

27 रन पर दो विकेट गंवाने वाली इंग्लिश टीम को ओपनर जैक क्राउली (53) और कप्तान जो रूट (17) ने संभाला. इन दोनों ने अपनी टीम को 74 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर रूट ऑफ स्पिनर अश्विन का शिकार बने. इसके बाद तो इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की मानिंद बिखर गई. क्राउली अर्धशतक पूरा कर 80 के टीम स्कोर पर लौटे. ओली पोप (1) और बेन स्टोक्स (6) भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here