पेशावर. पाकिस्तान की मौजूदा सरकार किसी की कुछ सुनने को तैयार नहीं। खासकर अपनी विफलता जगजाहिर करने वालों पर वह भ़ड़क उठती है। एक पत्रकार ने ऐसी ही गलती कर दी। बौखलाए प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के लोगों ने उसे अगवा कर लिया और उसे पार्टी कार्यालय में ले जाकर खूब यातनाएं दी। इसके बाद चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया।
जान बची लाखों पाए…। उसने एक बार तो पत्रकारिता से ही तौबा करने की सोच ली, बाद में जमीर की पुकार पर उसने उनकी क्रूरता को जगजाहिर करने का फैसला किया। बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार और इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित पत्रकार का नाम सैफुल्लाह जान है और वो चरसड्डा प्रेस क्लब की गवर्निंग बॉडी के सदस्य हैं।
उसने बताया कि कहा कि उन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं ने हथियार के बल पर पहले अगवा किया और चरसड्डा बाजार में स्थित पीटीआई (PTI) के कार्यालय में लेकर गए। किसी खबर को लेकर खूब पिटई की। गालियां बकते रहे। इसमें मुख्य रूप से अब्दुल्लाह, उनके भाई फहीम, जकात कमेटी के चेयरमैन इफ्तिखार और अन्य लोग शामिल थे। बात यहीं नहीं रुकी। उन्होंने मुझे नंगा कर दिया और जमकर टॉर्चर किया। पूरे घटना का वीडियो भी बनाया।
इस बीच किसी तरह इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लग गई। उन्होंने दबाव बनाया तो मेरी जान बची। घटना की जानकारी मैंने पुलिस को दी, तो वह कार्रवाई में जान-बूझकरदेरी करती रही। न उपयुक्त धाराओं में केस दर्ज किया और न ही खास सक्रियता दिखाई। पिटाई की वजह से पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने प्रत्यक्ष देखने के बाद भी एफआईआर में लिखा है कि मामूली चोटें आई हैं। मुख्य अभियुक्त इफ्तिखार का नाम भी एफआईआर में नहीं लिखा। पेशावर हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस ने उन्हें मुख्य आरोपी नहीं बनाया और स्थानीय कोर्ट ने इफ्तिखार को जमानत दे दी। मामले की न्यायिक जांच की जाए। मुझे न्याय दिया जाए, नहीं तो कोई भी पत्रकार फत्रकारिता में आने से पहले दस बार सोचेगा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…