नई दिल्ली. लैपटॉप आज जीवन की जरूरत में शामिल है। चाहे फिर आप किसी भी व्यवसाय से क्यों ना हो! यदि आप विद्यार्थी हो तो यह आपके कॉलेज या फिर स्कूल के असाइनमेंट पूरे करने में, काम के सिलसिले में कोई विषय पर प्रेजेंटेशन देना चाहते हो, तो लैपटॉप आपकी हर तरह से मदद करेगा।
जब हम लैपटॉप के बारे में बात कर रहे हैं तो आपके दिमाग में कुछ विचार भी आ रहे होंगे कि हमें कौनसा लैपटॉप खरीदना चाहिए, तो इस आसानी को दूर किया है पॉपुलर टेक्नॉलजी कंपनी HP ने। भारत में HP Pavilion सीरीज के 3 नए लैपटॉप HP Pavilion 13, HP Pavilion 14 और HP Pavilion 15 लॉन्च कर दिए गए हैं, जो कि शानदार लुक और फीचर्स के साथ है। एचपी का दावा है कि इन लैपटॉप को रिसाइकल किया जा सकेगा और ये EPEAT (Electronic Product Environmental Assessment Tool) सिल्वर रजिस्टर्ड और एनर्जी स्टार सर्टिफाइड है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि परफॉर्मेंस, बिल्ड क्वॉलिटी के साथ ही बैटरी लाइफ के मामले में भी एचपी पवेलियन सीरीज के ये नए लैपटॉप जबरदस्त साबित होंगे।
एचपी ने अपने इन नए लैपटॉप को 11th-Gen Intel Core प्रोसेसर और Intel Xe Graphics के साथ लॉन्च किया है। एचपी पवेलियन सीरीज के नए लैपटॉप HP Pavilion 13 को Ceramic White और Silver कलर के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 71,999 रुपये है। वहीं HP Pavilion 14 को Silver, Ceramic White और Tranquil Pink कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 62,999 रुपये है। कंपनी ने एचपी पवेलियन 14 का एक i5 मॉडल भी लॉन्च किया है, जो कि Iris Plus graphics के साथ है और इसकी कीमत 67,999 रुपये है। कंपनी ने HP Pavilion 15 को Ceramic White, Fog Blue और Silver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 69,999 रुपये है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…