Subscribe for notification
राष्ट्रीय

दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी एंट्री के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट हुई जरूरी

देश में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी. दिल्ली की तरह अन्य राज्यों ने भी अपने यहां कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है. तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से राज्य हैं जो अपने यहां आने वाले लोगों के लिए कोरोना की आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट कंपलसरी कर दी है.

महाराष्ट्र और केरल से कर्नाटक में प्रवेश करने वाले हर शख्स के लिए भी आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है. इसकी रिपोर्ट नेगेटिव दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी. ये रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए. फ्लाइट में बोर्डिंग के वक्त स्टाफ के इस रिपोर्ट के वेरिफाई करने के बाद ही यात्री को आगे जाने दिया जाएगा. इस दौरान रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध मिलने पर यात्री को वहीं रोक लिया जाएगा और क्वॉरंटाइन किया जाएगा.

केरल: यहां कोरोना के दो नए क्लस्टर मिलने के बाद ही नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया गया है. अंतरराज्यीय बसों में ये रिपोर्ट दिखाने पर ही टिकट काटा जाएगा. फ्लाइट में बोर्डिंग से पहले भी ये रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है.

महाराष्ट्र: इस वक्त महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्य है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार सख्त हो गई है. सरकार ने केरल से पुणे जाने वाले लोगों को लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. पुणे नगर निगम ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें साफ कहा गया है कि केरल से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर परीक्षण के दौर से गुजरना अनिवार्य होगा. सरकार ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए कोरोना परीक्षण को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अगर मामलों की संख्या में और इजाफा हुआ तो और भी कड़े कोरोना नियम लागू हो सकते हैं.

उत्तराखंड: त्रिवेंद्र रावत सरकार ने यहां भी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बाहर से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया है. 72 घंटे पहले ही ये टेस्ट करनी होगी. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उत्तराखंड में एंट्री मिलेगी.

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में फिर से कोरोना के मामले सामने आए हैं. ऐसे में वहां भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आदेशानुसार आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया गया है. दूसरे राज्यों से आ रहे सैलानियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी.

गुजरात: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद पड़ोसी राज्य गुजरात ने भी अपने राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए सीमावर्ती जिलों में चेक पोस्ट स्थापित करने का फैसला किया है. सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश ने भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, अलीराजपुर और महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू करने के लिए कहा है.

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में भी कमोबेश ऐसे ही आदेश जारी किए गए हैं. यहां भी पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देखी जाएगी.

General Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

18 minutes ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

2 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

3 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

3 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

4 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

13 hours ago