वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों के तहत अब पांच राज्यों से दिल्ली जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी है। अब इन राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। प्रदेश सरकार ने जिन राज्यों पर पाबंदी लगाई है, उनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब शामिल है। यह पाबंदी 27 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा।
आपको बता दें कि देश में इस प्राण घातक विषाणु की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नये मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार से अधिक हो गया है। इस दौरान 14,037 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 हो गयी है। सक्रिय मामलों में 399 की गिरावट हुई और इनकी संख्या अब एक लाख 46 हजार 907 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 567 हो गया है।
देश में रिकवरी दर घटकर 97.25 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात समेत 12 राज्यों में 75फीसदी से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन का कम से कम पहला डोज दिया गया है। अब तक एक करोड़ 19 लाख 7 हजार 392 लोगों को वैक्सीन डोज दिए गए हैं। इनमें 64 लाख 71 हजार 47 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहला डोज दिया है, जबकि 13 लाख 21 हजार 635 हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। पहले फेज में 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स का टीकाकरण शुरू हुआ था।
उधर, देशभर में रजिस्टर्ड फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 41.7 प्रतिशत यानी करीब 41 लाख 14 हजार 710 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। दूसरे फेज में 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का डोज देना शुरू हुआ था। वैक्सीनेशन के 39वें दिन यानी मंगलवार को शाम 6 बजे तक 1.61 लाख वैक्सीन दिए जा चुके थे। 98 हजार 382 को पहला डोज दिया गया, वहीं 63 हजार 458 हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज दिया गया। इस दौरान 8,557 सेशंस आयोजित हुए।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…