Subscribe for notification
राज्य

दिल्ली में पांच राज्यों के लोगों आने पर पाबंदी, प्रदेश सरकार ने 27 फरवरी से 15 मार्च तक लगाी रोक

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों के तहत अब पांच राज्यों से दिल्ली जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी है। अब इन राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। प्रदेश सरकार ने जिन राज्यों पर पाबंदी लगाई है, उनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब शामिल है। यह पाबंदी 27 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा।

आपको बता दें कि देश में इस प्राण घातक विषाणु की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नये मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार से अधिक हो गया है। इस दौरान 14,037 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 हो गयी है। सक्रिय मामलों में 399 की गिरावट हुई और इनकी संख्या अब एक लाख 46 हजार 907 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 567 हो गया है।
देश में रिकवरी दर घटकर 97.25 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात समेत 12 राज्यों में 75फीसदी से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन का कम से कम पहला डोज दिया गया है। अब तक एक करोड़ 19 लाख 7 हजार 392 लोगों को वैक्सीन डोज दिए गए हैं। इनमें 64 लाख 71 हजार 47 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहला डोज दिया है, जबकि 13 लाख 21 हजार 635 हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। पहले फेज में 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स का टीकाकरण शुरू हुआ था।

उधर, देशभर में रजिस्टर्ड फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 41.7 प्रतिशत यानी करीब 41 लाख 14 हजार 710 को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। दूसरे फेज में 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का डोज देना शुरू हुआ था। वैक्सीनेशन के 39वें दिन यानी मंगलवार को शाम 6 बजे तक 1.61 लाख वैक्सीन दिए जा चुके थे। 98 हजार 382 को पहला डोज दिया गया, वहीं 63 हजार 458 हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज दिया गया। इस दौरान 8,557 सेशंस आयोजित हुए।

AddThis Website Tools
admin

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

14 hours ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

14 hours ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

3 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

3 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

3 days ago