बिना पहिये के 620 Kmph की रफ़्तार से दौड़ती है यह ट्रेन

0
263

नई दिल्ली.रफ्तार की दुनिया की बादशाहत अभी चीन के नाम है। अब चीन ने एक और नई हाई-स्पीड ट्रेन मैग्लेव ट्रेन का मॉडल पेश किया है। यह ट्रेन करीब 620 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस ट्रेन के आने के बाद दावा किया जा रहा है कि ये हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अभी चीन में हवाई जहाज की ज्यादा स्पीड 900 किलोमीटर/ घंटा है।

इस ट्रेन को चलते हुए देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ये चुंबकीय ट्रैक्स पर तैर रही हो। यही कारण है कि कि इस ट्रेन को ‘फ्लोटिंग ट्रेन’ भी कहा जा रहा है। इस ट्रेन मीडिया के सामने चेंगडू में लॉन्च किया गया।

यूनिवर्सिटी रिसर्चर्स ने 165 मीटर का ट्रैक बनाया, जिस पर ट्रेन के लुक और अनुभव को प्रदर्शित किया गया। ट्रेन की लंबाई करीब 21 मीटर है। इस ट्रेन पर काम करने वाले प्रोफेसर का कहना है कि ट्रैक पर दौड़ने में इसे करीब 3 से लेकर 10 साल का समय लग सकता है।
बता दें कि चीन में सबसे तेज स्पीड की ट्रेन मगलेव 2003 में चलनी शुरू हो गई थी। इसकी अधिकतम रफ्तार 431 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि 600 किमी प्रति घंटा की हाई स्पीड मगलेव ट्रांसपोर्ट सिस्टम को 2016 में शुरू किया गया था।

चीन की ‘जियाओतोंग यूनिवर्सिटी’ के वैज्ञानिकों ने ये स्पेशल ट्रेन तैयार की है। बिना पहिये वाली इस ‘मैग्नेटिक लेविटेशन ट्रेन’ को ‘हाई टेम्प्रेचर सुपरकंडक्टिंग’ (HTS) तकनीक के साथ डेवलप किया गया है, जो मैग्नेट की मदद से ट्रैक पर दौड़ती है। नई ‘मैग्लेव ट्रेन’ चलाने के पीछे चीन का मकसद अपने लोगों को फ़ास्ट मोबिलिटी ऑप्शन की सुविधा देना है। 620 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली इस ट्रेन की मदद से लंदन से पेरिस सिर्फ़ 47 मिनट में पहंचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here