PM Imran Khan

साल 2019 में  पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं में अपने एयरस्पेस को इस्तेमाल करने की इजाजत नामंजूर कर दी थी. भारत ने 20 सितंबर, 2019 को पीएम मोदी के जर्मनी दौरे और 28 अक्टूबर, 2019 को सऊदी अरब के दौरे के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी, लेकिन तब उसने मना कर दिया था.  लेकिन अब वही पाकिस्तान भारत से एयरस्पेस के इस्तेमाल के लिए गिड़गिड़ाया तो भारत ने दरियादिली दिखाते हुए उसे अनुमति दे दी. भारत का ये कदम एक तरह से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के मुंह पर तमाचा जैसा माना जा रहा है.

भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के एयरक्राफ्ट को भारतीय एयरस्पेस के इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. इमरान खान अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और उच्च स्तर के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार (23 फरवरी) को दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरे के लिए पाकिस्तानी सरकार ने भारतीय एयरस्पेस से जाने की अनुमति मांगी थी.

जानकारी के मुताबिक, इमरान खान का श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम है और इस दौरान व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, तकनीक, रक्षा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.

श्रीलंका ने हाल ही में अपने संसद में निर्धारित इमरान खान के भाषण को रद्द कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया, ताकि भारत के साथ विवाद को हवा देने से रोका जा सके. कोलंबो गजट में प्रकाशित डार जावेद की ‘खान के संसद के भाषण को रद्द करके श्रीलंका ने भारत के साथ टकराव को टाला’ शीर्षक वाली एक रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो नई दिल्ली के साथ अपने रिश्तों को खराब नहीं करना चाहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here