शबनम यह नाम में देश की उस महिला अपराधी का, जिसे फांसी की सजा मुकर्रर हुई है। यदि इसे फांसी के फंदे पर झूला दिया जाता है, तो शबनम का नाम इतिहास के पन्नों में आजादी के बाद देश में फांसी पर चढ़ने वाली पहली महिला के तौर पर दर्ज हो जाएगा, लेकिन शबनम की फांसी की सजा फिलहाल टल गई है। प्रेमी के साथ मिलकर अपने परिवार के साथ लोगों की हत्या करने वाली शबनम का डेथ वारंट मंगलवार को जारी नहीं हो सका।
शबनम के वकील ने उत्तर प्रदेश में अमरोहा की कोर्ट में बताया कि उसने तीन दिन पहले ही प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को दया याचिका भेजी है। इसलिए जब तक दया याचिका पर निर्णय नहीं हो जाता, तब तक डेथ वारंट जारी नहीं किया जा सकता है। इसके बाद कोर्ट ने डेथ वारंट जारी करने का फैसला टाल दिया। सरकारी वकील महावीर सिंह ने बताया कि अब दया याचिका पर फैसला आने के बाद ही डेथ वारंट पर निर्णय हो पाएगा।
मौजूदा सयम में शबनम उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल में बंद है और उसने वकील के माध्यम से जेल अधीक्षक को दया याचिका के लिए आवेदन दिया था। उसकी याचिका राज्यपाल को भेज दी गई है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति पहले ही शबनम की दया याचिका खारिज कर चुके हैं।
शबनम यूपी में अमरोहा के बाबनखेड़ी गांव की रहने वाली है और इसने 15 अप्रैल 2008 को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने पिता शौकत अली, मां हाशमी, भाई अनीस अहमद, उसकी पत्नी अंजुम, भतीजी राबिया और भाई राशिद के अलावा 10 महीने के भतीजे अर्श की हत्या कर दी थी। शबनम ने इन सभी को पहले दवा देकर बेहोश किया और इसके बाद अर्श को छोड़कर सभी को कुल्हाड़ी से काट दिया था। शबनम ने अर्श का गला दबाकर मौत की घाट उतार दिया था।
जांच में पता चला था कि शबनम गर्भवती थी, लेकिन परिवार वाले सलीम से उसकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसी वजह से शबनम ने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया था।
शबनम ने 14 दिसंबर 2008 को जेल में ही बेटे को जन्म दिया था। उसका बेटा जेल में उसके साथ ही रहा था। 15 जुलाई 2015 में उसका बेटा जेल से बाहर आया, इसके बाद शबनम ने बेटे को उस्मान सैफी और उसकी पत्नी सौंप दिया था। उस्मान शबनम का कॉलेज फ्रेंड है, जो बुलंदशहर में पत्रकार है।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…