Subscribe for notification
ट्रेंड्स

नहीं थम रही है कोरोना का कहर, अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा पांच लाख के पार, व्हाइट हाउस में मरने वालों को दी गई श्रद्धांजलि,

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दुनिया के कई देशों में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन इस प्राण घातक विषाणु का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी कोविड-19 से विश्वभर में अब तक 11.17 करोड़ से ज्यादा लोग लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं 24.73 लाख लोगों की मौत हुई है।

इस महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां पर इस विषाणु के कारण होने वाली मौतों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि करीब 2.82 करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए हैं। इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति जो बिडेन की मौजूदगी में इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों को याद किया गया। मृतकों को व्हाइट हाउस में कैंडल जलाकर और मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बिडेन ने कहा, “हमें मजबूती से इसका (कोरोना) सामना करना होगा। यह सिर्फ संख्या नहीं बल्कि एक चुनौती है। महामारी से मुकाबले के लिए सियासत और गलत जानकारी से बचना होगा। एक बात मैं जरूर कहना चाहूंगा, ‘जिन लोगों ने इस महामारी में अपने परिजनों को खोया है, मुझे उनके दर्द का अहसास है।“

आपको बता दें कि अमेरिका के इतिहास में किसी एक वजह या दौर से इतनी मौतें पहले कभी नहीं हुई हैं। द्वितीय विश्व युद्ध में करीब चार लाख अमेरिकी मारे गए थे। वहीं वियतनाम वॉर में 58 हजार और कोरिया के साथ युद्ध 36 हजार लोगों की जान गई थी।

उधर, ब्रिटीश अखबार ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इटली ने गत वर्ष के फरवरी में इस महामारी के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को सही जानकारी नहीं दी थी। आपको बता दें कि विश्व के तमाम देशों को इंटरनेशनल हेल्थ रेग्युलेशन्स (IHR) का पालन करना होता है और साल की शुरुआत में बीमारियों से जुड़ी सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट देनी होती है। इसी के तहत इटली ने 4 फरवरी 2020 को यह रिपोर्ट तो दी थी, लेकिन इसमें खुद को लेवल पांच पर बताया था। जिसका अर्थ यह होता है कि किसी बीमारी से लड़ने की उसकी तैयारी सही स्तर पर है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली ने 2006 के बाद राष्ट्रीय महामारी उन्मूलन का प्लान ही अपडेट नहीं किया। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस महामारी चीन के बाद सबसे पहले अमेरिका में पैर पसारा था।

वहीं ब्रिटेन कोविड-19 को लेकर लागू लॉकडाउन को हटाने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। इस रोडमैप को ब्रिटीश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को जारी  किया। इसके तहत चार चरणों में लॉकडाउन हटाने की बात कही गई है। इस मौके पर जॉनसन ने कहा कि खतरा अभी बरकरार है। आने वाले महीनों में हॉस्पिटल में दाखिल होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या बढ़ेगी, क्योंकि कोई भी वैक्सीन पूरी आबादी को 100 प्रतिशत सुरक्षा का भरोसा नहीं दे सकती। आइए एक नजर डालते हैं कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित विश्व के 10 देशों परः-

दुनिया के सर्वाधिक प्रभावित 10 देशः-

संक्रमित संक्रमित मौतें
अमेरिका 2.82 करोड़ पांच लाख
भारत 1,10 करोड़ 1.56 लाख
ब्राजील 1.02 करोड़ 2.47 लाख
ब्रिटेन 41.38 लाख 1.21 लाख
रूस 41.30 लाख 82,255
फ्रांस 36.69 लाख 84,764
स्पेन 31.52 लाख 67,736
इटली 28.19 लाख 95,992
तुर्की 26.46 लाख 28,138
जर्मनी 23.99 लाख 68,079

 

Shobha Ojha

Recent Posts

Mahakumbh 2025 Live : संगम पर आस्था का सैलाब, महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, सीएम योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग

प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…

2 days ago

महाशिवरात्रिः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक के गौरी शंकर में की पूजा अर्चना

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…

2 days ago

शराब घोटाल केजरीवाल, सिसोदिया की महाभ्रष्ट जुगलबंदी का परिणाम, रिपोर्ट पर जवाब दें केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली  बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…

2 days ago

CAG रिपोर्ट की दिल्ली विधानसभा में पेश, सीएम रेखा ने सदन में रखी रिपोर्ट, AAP की शराब नीति से 2000 करोड़ रुपये का घाटा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…

2 days ago

अमेरिका ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…

3 days ago

निगम कर्मियों को लेकर आतिशी मार्लेना का बयान महज एक छलावाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…

4 days ago