पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव होने में महज दो से तीन महीने का ही वक्त शेष बचा है लेकिन इससे पहले वहां राजनीतिक घमासान चरम पर है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी पर केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो (CBI) ने शिकंजा कसा है. सीबीआई ने उनसे कोयला घोटाले को लेकर पूछताछ की है. रुजिरा बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित शांतिनिकेतन हाउसिंग कंप्लेक्स में लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने बैंकांक के उनके एकाउंट से हुए लेनदेन का हिसाब मांगा है. बता दें कि मंगलवार (23 फरवरी) लगभग 11.34 बजे से सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम उनके आवास पर पहुंची थीं. टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक उनसे पूछताछ की. उसके बाद लगभग 1.10 बजे आवास से निकल गई. सीबीआई की टीम पहुंचने के पहले सीएम ममता बनर्जी अभिषेक के घर गई थीं और उनका उत्साह बढ़ाया था.
बता दें कि सोमवार (22 फरवरी) को अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से सीबीआई ने लगभग घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान बैंकांक और लंदन के एकाउंट में हुए लेनदेन का जवाब-तलब किया था.
जानकारी के मुताबिक रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की रिकार्डिंग की गई है और लिखित बयान दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान रुजिरा के वकील भी उपस्थित थे. पूछताछ के दौरान उनकी बहन से मेनका गंभीर से प्राप्त जानकारी का मिलान किया गया. साथ ही उनके एकाउंट से लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल की गई. सीबीआई की टीम ने प्राप्त सूचना निजाम पैलेस स्थित मुख्यालय में भेजा था. वहां से सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…