ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव होने में महज दो से तीन महीने का ही वक्त शेष बचा है लेकिन इससे पहले वहां राजनीतिक घमासान चरम पर है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी पर केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो (CBI) ने शिकंजा कसा है. सीबीआई ने उनसे कोयला घोटाले को लेकर पूछताछ की है. रुजिरा बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित शांतिनिकेतन हाउसिंग कंप्लेक्स में लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की. ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने बैंकांक के उनके एकाउंट से हुए लेनदेन का हिसाब मांगा है. बता दें कि मंगलवार (23 फरवरी) लगभग 11.34 बजे से सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम उनके आवास पर पहुंची थीं. टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक उनसे पूछताछ की. उसके बाद लगभग 1.10 बजे आवास से निकल गई. सीबीआई की टीम पहुंचने के पहले सीएम ममता बनर्जी अभिषेक के घर गई थीं और उनका उत्साह बढ़ाया था.
बता दें कि सोमवार (22 फरवरी) को अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से सीबीआई ने लगभग घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान बैंकांक और लंदन के एकाउंट में हुए लेनदेन का जवाब-तलब किया था.
जानकारी के मुताबिक रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की रिकार्डिंग की गई है और लिखित बयान दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान रुजिरा के वकील भी उपस्थित थे. पूछताछ के दौरान उनकी बहन से मेनका गंभीर से प्राप्त जानकारी का मिलान किया गया. साथ ही उनके एकाउंट से लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल की गई. सीबीआई की टीम ने प्राप्त सूचना निजाम पैलेस स्थित मुख्यालय में भेजा था. वहां से सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…
दुबई: दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्ता ने छह विकेट से पराजित कर…
अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के सबसे खास प्रोडक्ट साइबरट्रक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।…
वाशिंटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के 2000 कर्मचारियों को बाहर करने का एलान किया है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…