कई छेद वाले टी-शर्ट ने अनन्या को किया ट्रोल

0
654

दिल्ली. अनन्या पांडे ने व्हाइट टी शर्ट और पर्पल टाइट्स में धमाल मचा दिया। दरअसल, अनन्या ने जो टी शर्ट पहनी है उसमे कई छेद थे। अनन्या के इस लुक को देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि हमेशा ग्लैमरस और हॉट लुक्स में दिखने वालीं अनन्या के लुक्स को ये क्या हो गया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले करीना कपूर के साथ बातचीत के दौरान अनन्या पांडे ने बताया है कि उन्होंने अब जिम जाना बंद कर दिया है क्योंकि अब उनके पास पहनने के लिए कुछ नया नहीं है। उन्होंने करीना कपूर के साथ वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा था, ‘मैं हर रोज कुछ नया कैसे पहन सकती हूं। मेरे पास अब कुछ नया नहीं है जिसकी वजह से मैंने जिम जाना बंद कर दिया है।’

इस पर प्रशंसकों ने कहा है कि नहीं है तो क्या कपड़े तन ढंकने लायक पहनेंगे ही नहीं। पांडे हमेशा अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं। खुद को फिट रखने के लिए अनन्या योगा और एक्सरसाइज करती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here