मोदी ने कहा- दिसपुर दिल्ली से दूर नहीं, अब बिल्कुल दरवाजे पर

0
158

दिसपुर. असम, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में अप्रैल-मई महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही तारीखों की घोषणा की जा सकती है। बंगाल में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। असम पर भी उसकी सीधी नजर है। इसी क्रम में सोमवार को असम पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर नीति सही हो और नीयत साफ हो तो नियति भी बदल जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में भरपूर सामर्थ्य होने के बावजूद पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया। असम के युवाओं में अद्भुत क्षमता है। इस क्षमता को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार जी जान से जुटी है। असम सरकार के प्रयासों के कारण ही आज यहां 20 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हो चुके हैं।” असम सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द से जल्द लागू करने की कोशिश कर रही है। इस नई शिक्षा नीति का लाभ असम को, यहां के जनजातीय समाज को, चाय बागान में काम करने वाले श्रमिक भाई-बहनों को सबसे ज्यादा होने वाला है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक देश में राज किया उन्होंने दिसपुर को दिल्ली से दूर मान लिया। इस सोच की वजह से असम का बहुत नुकसान हुआ, लेकिन अब दिल्ली दूर नहीं है, दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ा है। मछली व्यवसाय से जुड़े किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है, इसका लाभ असम के लोगों को भी मिलेगा। असम की अर्थव्यवस्था में नॉर्थ बैंक के टी-गार्डन्स की भी बहुत बड़ी भूमिका है। इन टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहनों का जीवन आसान बने, ये भी हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here