Subscribe for notification
राष्ट्रीय

हुगली से गरजे मोदी, कहा- ‘मां दुर्गा की पूजा से रोकने वाली ममता सरकार को जनता माफ नहीं करेगी’

पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. इससे पहले राजनीतिक घमासान चरम पर है. बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने बंगाल के हुगली से ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक जाने वाली कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिक हाइवे, आधुनिक रेलवे, आधुनिक एयरवे, इन देशों के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने, इन देशों को आधुनिक बनाने में मदद की, वहां ये एक प्रकार से परिवर्तन का बड़ा कारण बना. हमारे देश में भी यही काम दशकों पहले होना चाहिए था लेकिन हुआ नहीं. उन्होंने कहा कि देश में आधुनिक इन्फ्रस्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है. यह विकास के हर पहलू के लिए मूलभूत आवश्यकता होती है, इसलिए पश्चिम बंगाल में भी कनेक्टिविटी से जुड़ा इन्फ्रस्ट्रक्चर भारत सरकार की प्राथमिकता है.

पीएम ने कहा, ‘बीते वर्षों में हाइवे, रेलवे और वाटर वे हर प्रकार की कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है. बंगाल में भी हजारों करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं. बंगाल में बिजलीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. रेलवे को लेकर बंगाल में संभावनाओं के नए द्वार खुल रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा लाभ पश्चिम बंगाल को होने वाला है. इसका एक हिस्सा चालू भी हो चुका है,बहुत जल्द पूरा कॉरिडोर खुल जाएगा, जिससे बंगाल में भी उद्योगों के लिए अवसर बनेंगे.

ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीतिक बंगाल के लोगों को दुर्गा पूजा से रोकती है. बंगाल के लोग अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ न करेंगे. बंगाल में अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो हर बंगालवासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा. कोई उसे डरा नहीं पाएगा.

पीएम ने कहा कि जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया. यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की धरोहर को बेहाल होने दिया गया. वंदे मातरम भवन जहां बंकिमचंद जी 5 साल रहे, कहते हैं वो तो बहुत बुरे हाल में है. उन्होंने कहा कि मां माटी मानुष की बात करने वाले लोग बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. टोलेबाजों ने प्रदेश का विकास रोक रखा है. पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की शान-ओ-शौकत बढ़ती जा रही है.

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है, जबकि बंगाल केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा टीएमसी के टोलाबाज़ों की सहमति के बिना गरीब तक पहुंच ही नहीं पाता.

पीएम ने कहा कि बंगाल में लाखों जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज नहीं मिल पाया है. बंगाल की जनता और विकास के बीच ममता जी की सरकार ने इसी तरह की बाधा खड़ी की है. बंगाल के लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा इसी मानसिकता के कारण नहीं मिल पाया है. उनके हक को यहां की सरकार में बैठे हुए लोगों ने छीन लिया है.

मोदी ने कहा कि हमने पूरे देश में हर घर में स्वच्छ पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया है. यह मिशन बंगाल के लिए और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 1.5 करोड़ से अधिक लोगों के बंगाल में केवल 2 लाख ग्रामीण घरों में नल का जल कनेक्शन है. जबसे हमने यह मिशन शुरू किया है, हमने 3.6 करोड़ घरों में पीने योग्य पानी का कनेक्शन प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि ‘हर घर जल’ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 1700 करोड़ रु से ज्यादा, टीएमसी सरकार को दिए लेकिन इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रुपये ही यहां की सरकार ने खर्च किया है.

मोदी ने कहा, ‘बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं जब तक यहां सिंडिकेट, टोलाबाजों का शासन रहेगा. बंगाल का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक यहां कट कल्चर रहेगा, जब तक कानून का राज बंगाल में स्थापित नहीं होता.’

पीएम ने कहा कि आज के पश्चिम बंगाल में किराए पर बिल्डिंग भी लेनी हो तो उसमें भी कट लगता है. ये ऐसे बदमाशी कर रहे हैं कि दोनों तरफ से कट लेते हैं. बिना सिंडिकेट की इजाजत के किराए पर बिल्डिंग भी नहीं ले सकते. बंगाल में निवेश के लिए उत्साह की कमी नहीं है, मुसीबत है तो सरकार ने कट का जो कल्चर बनाया है, सिंडिकेट के हवाले बंगाल कर दिया है, उसी के करण ये माहौल बिगड़ता गया है.

General Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

53 minutes ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

2 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

3 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

4 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

5 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

14 hours ago