नई दिल्ली. भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि सरकार अगले पांच वर्षों में भारत को वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस उद्योग को समर्थन देने के लिए पहले से ही नीतियां बना रही है। भविष्य बहुत उज्ज्वल है और भारत में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार बनने की क्षमता है। ई-मोबिलिटी भविष्य में अधिक क्षमता वाला परिवहन का भावी माध्यम और पर्यावरण पर कम प्रभाव डालने वाली है। कच्चे तेल का आयात और वायु प्रदूषण देश के लिए दो प्रमुख चिंताएं हैं। हमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। इस अपील पर विभिन्न कंपनियों ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में उतारें हैं।
अगर आपने हाल ही में कोई लो-स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है, जिसकी रेंज कंपनी के दावे के अनुसार नहीं मिल रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते समय कुछ जरूरी बातों का ख्याल नहीं रखते हैं और इसी वजह से जो रेंज बताई जाती है वो नहीं मिलती है। कम हुई रेंज को बढ़ाने के कई तरीके हैं। आज इस खबर में हम आपको उन सिंपल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से बेहतरीन रेंज हासिल कर सकते हैं।
ट्रिपलिंग से बचें : इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्रिपलिंग से बचाने की जरूरत होती है। दरअसल, ट्रिपलिंग से स्कूटर की मोटर पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे ज्यादा बैटरी कंज्यूम होती है और इलेक्ट्रिक स्कूटर कम ही रेंज देता है। ऐसे मे ट्रिपलिंग से आपको बचना चाहिए।
मौसम से बचाएं : अधिक सर्दी और गर्मी की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी प्रभावित होती है जिससे इसकी रेंज प्रभावित होती है। अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी भी ज्यादा देर नहीं टिक पाती है तो आपको भी इसे मौसम की मार से बचाना चाहिए।
हाई थ्रॉटल से बचें : इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाई स्पीड में चलाने से बचना चाहिए। इससे रेंज तकरीबन आधी ही रह जाती है ,स्पीड जितनी ज्यादा हो रेंज उतनी ही कम हो जाती है ऐसे में आपको नॉर्मल स्पीड में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाना चाहिए।
आधी चार्जिंग में न निकालें : जब कभी भी स्कूटर चार्ज करें तो इसे आधी चार्जिंग में ना निकालें। इससे बैटरी और ज्यादा जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। हमेशा स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद ही प्लग से निकालना चाहिए।